ETV Bharat / state

देहरादून रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अवैध टेंपो-ऑटो स्टैंड किया ध्वस्त - Dehradun railway station - DEHRADUN RAILWAY STATION

Dehradun Railway Station देहरादून रेलवे स्टेशन पर अवैध टेम्पो ऑटो स्टैंड ध्वस्त किया गया है. ये कार्रवाई अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के तहत की गई है.

Dehradun Railway Station
देहरादून रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर (PHOTO -ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2024, 7:38 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 9:05 PM IST

देहरादून रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर (VIDEO- ETV Bharat)

देहरादून: रेलवे स्टेशन परिसर में सालों से संचालित अवैध टेंपो-ऑटो स्टैंड पर आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. रेल प्रशासन ने जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल के साथ मिलकर अवैध रूप से चल रही रेहड़ी और अन्य प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की है. अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान 4 बेंच, 3 खोखे, 4 काउंटर, 2 ठेली और 2 बॉक्स पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

देहरादून रेलवे स्टेशन परिसर में पिछले कई साल से अवैध ऑटो-टेंपो और टैक्सी स्टैंड का संचालन हो रहा है. इस कारण रेलवे स्टेशन के रास्ते पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया हर समय ऑटो, टेंपो और टैक्सी से पटा रहता है. ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और जाम में फंसकर कई बार यात्रियों के ट्रेन छूटने की नौबत भी आ जाती है.

आरोप है कि अवैध स्टैंड संचालक अपनी दबंगई के बल पर ओला-ऊबर समेत किसी भी निजी टैक्सी को स्टेशन परिसर आने नहीं देते और यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं. जिसके बाद जुलाई में उत्तर रेलवे के डीआरएम के निरीक्षण के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और अवैध वाहन स्टैंड को ध्वस्त करने की पूरी तैयारी की गई.

डीआरएम के निरीक्षण के बाद रेलवे ने अवैध वाहन स्टैंड संचालकों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत थी. लेकिन हिदायत के बाद भी संचालक नहीं माने.

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि आज सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी. इसमें जिला प्रशासन की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट, नगर निगम की टीम और जिला पुलिस बल तैनात रहा और जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी बनभूलपुरा में शुरू हुआ रेलवे लैंड का सर्वे, भारी पुलिस फोर्स तैनात, 6 टीमें काम में लगी

देहरादून रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर (VIDEO- ETV Bharat)

देहरादून: रेलवे स्टेशन परिसर में सालों से संचालित अवैध टेंपो-ऑटो स्टैंड पर आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. रेल प्रशासन ने जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल के साथ मिलकर अवैध रूप से चल रही रेहड़ी और अन्य प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की है. अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान 4 बेंच, 3 खोखे, 4 काउंटर, 2 ठेली और 2 बॉक्स पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

देहरादून रेलवे स्टेशन परिसर में पिछले कई साल से अवैध ऑटो-टेंपो और टैक्सी स्टैंड का संचालन हो रहा है. इस कारण रेलवे स्टेशन के रास्ते पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया हर समय ऑटो, टेंपो और टैक्सी से पटा रहता है. ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और जाम में फंसकर कई बार यात्रियों के ट्रेन छूटने की नौबत भी आ जाती है.

आरोप है कि अवैध स्टैंड संचालक अपनी दबंगई के बल पर ओला-ऊबर समेत किसी भी निजी टैक्सी को स्टेशन परिसर आने नहीं देते और यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं. जिसके बाद जुलाई में उत्तर रेलवे के डीआरएम के निरीक्षण के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और अवैध वाहन स्टैंड को ध्वस्त करने की पूरी तैयारी की गई.

डीआरएम के निरीक्षण के बाद रेलवे ने अवैध वाहन स्टैंड संचालकों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत थी. लेकिन हिदायत के बाद भी संचालक नहीं माने.

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि आज सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई थी. इसमें जिला प्रशासन की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट, नगर निगम की टीम और जिला पुलिस बल तैनात रहा और जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी बनभूलपुरा में शुरू हुआ रेलवे लैंड का सर्वे, भारी पुलिस फोर्स तैनात, 6 टीमें काम में लगी

Last Updated : Sep 3, 2024, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.