अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों से मारपीट और फायरिंग के आरोपों पर 3 छात्रों अरमान सिद्दीकी (कक्षा 12), इंतशार आलम (कक्षा 11) और साद नवाज (कक्षा 11) को एएमयू प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. एएमयू प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि प्रिंसिपल ने मंगलवार को 3 लोगों को सस्पेंड कर दिया है और आगे जांच चल रही है, अगर और कोई उसमें शामिल मिलता है तो उस पर भी आगे कार्रवाई की जाएगी.
एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि 2 दिन पहले रात में छात्र की दो गुटों के बीच किसी मामले को लेकर समझौते की बात हो रही थी. उससे पहले मामला ये था कि दो लड़कों के बीच में झगड़ा हुआ था और एक लड़के को दूसरे पक्ष के छात्रों ने मारा पीटा था. उसने जब एप्लीकेशन दिया उस पर कार्रवाई शुरू हुई. उसके बाद मारपीट करने वाले लड़कों ने पीड़ित लड़के के सामने लगती मान ली. इसके बाद मामले को रफा-दफा करने के लिए दोनों पक्ष कैंटीन में बैठे हुए थे.
वसीम अली ने कहा कि कैंटिन में जब दोनों पक्ष के लोग बातचीत कर रहे थे इसी दौरान किसी चीज को लेकर बात बिगड़ी और जो पक्ष कंप्रोमाइज करना चाह रहा था उन्होंने कथित रूप से फायरिंग कर दिया. जैसा कि एप्लीकेशन में बताया गया कि, फायरिंग करके दूसरे गुट के छात्र वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी लगते ही पिक्टोरियल टीम और प्रवोस्ट भी मौके पर पहुंच गए.
मौके का मुआयना करने और सीसीटीवी फुटेज को देखने से ये पता चलता है कि कहीं फायरिंग होने नहीं दिख रहा. लेकिन जिस लड़के के साथ घटना घटित हुई है उस लड़के ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है. मामले में एफआईआर भी हो गई है. प्रिंसिपल ने मंगलवार को 3 लोगों को सस्पेंड कर दिया है और आगे जांच चल रही है. अगर और कोई उसमें शामिल मिलता है तो उस पर भी आगे कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : नोएडा किसान महापंचायत : अलीगढ़ में रोके गए राकेश टिकैत, नोकझोंक के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया, थाने में प्रदर्शन