ETV Bharat / state

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर शिक्षक निलंबित, मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय किया संबद्ध - KEDARNATH BYELECTION

आचार संहिता उल्लंघन करने पर एक शिक्षक पर गाज गिरी है. वहीं शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कर दिया गया है.

Action taken against teacher for violating code of conduct
आचार संहिता उल्लंघन पर टीचर पर कार्रवाई (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2024, 9:12 AM IST

श्रीनगर: जनपद रुद्रप्रयाग में विकासखंड अगस्त्यमुनि के एक माध्यमिक विद्यालय सेवारत सहायक अध्यापक पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है. अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी डॉ. एसबी जोशी ने उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग संबद्ध किया है. वहीं शिक्षक पर राजनीतिक दलों के साथ फोटो खिंचवाने के साथ-साथ मंच सांझा किए जाने का आरोप लगा है.

जनपद रुद्रप्रयाग के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव चल रहे हैं. जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में विकासखंड अगस्त्यमुनि के जीआईसी कंडारा में सहायक अध्यापक व्यायाम के पद पर सेवारत एक शिक्षक राजनीतिक दलों की गतिविधियों में नजर आ रहा था. शिक्षक पर राजनीतिक दलों के साथ फोटो खिंचवाने के साथ-साथ मंच सांझा किए जाने का आरोप है.

जिला निर्वाचन अधिकारी रुद्रप्रयाग ने उक्त शिक्षक पर राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली-2003 व संशोधित नियमावली-2010 और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की थी. अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी डॉ. एसबी जोशी ने बताया कि जीआईसी कंडारा में सेवारत सहायक अध्यापक व्यायाम भानुप्रताप सिंह रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

गौर हो कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को है. उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. केदारनाथ विधानसभा सीट बीजेपी विधायक शैलारानी रावत की मौत के बाद खाली हुई है. इस सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में सियासत चरम पर हैं. दोनों दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

पढ़ें-

श्रीनगर: जनपद रुद्रप्रयाग में विकासखंड अगस्त्यमुनि के एक माध्यमिक विद्यालय सेवारत सहायक अध्यापक पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है. अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी डॉ. एसबी जोशी ने उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग संबद्ध किया है. वहीं शिक्षक पर राजनीतिक दलों के साथ फोटो खिंचवाने के साथ-साथ मंच सांझा किए जाने का आरोप लगा है.

जनपद रुद्रप्रयाग के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव चल रहे हैं. जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में विकासखंड अगस्त्यमुनि के जीआईसी कंडारा में सहायक अध्यापक व्यायाम के पद पर सेवारत एक शिक्षक राजनीतिक दलों की गतिविधियों में नजर आ रहा था. शिक्षक पर राजनीतिक दलों के साथ फोटो खिंचवाने के साथ-साथ मंच सांझा किए जाने का आरोप है.

जिला निर्वाचन अधिकारी रुद्रप्रयाग ने उक्त शिक्षक पर राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली-2003 व संशोधित नियमावली-2010 और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की थी. अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी डॉ. एसबी जोशी ने बताया कि जीआईसी कंडारा में सेवारत सहायक अध्यापक व्यायाम भानुप्रताप सिंह रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

गौर हो कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को है. उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. केदारनाथ विधानसभा सीट बीजेपी विधायक शैलारानी रावत की मौत के बाद खाली हुई है. इस सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में सियासत चरम पर हैं. दोनों दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.