रायपुर : रायपुर के आमानाका पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी तुलसीराम साहू को सोमवार को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्करी करने वाले आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 103 किलोग्राम गांजा और कार जब्त की है. जिसकी कीमत 16 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है.
मुखिबर की सूचना पर कार्रवाई : एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर नंदनवन रोड पर स्थित चावड़ा बाग के पास चारपहिया वाहन में गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया. आमानाका पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी दौलतराम पोर्ते ने इस बारे में जानकारी दी.
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा रखा है. रायपुर होते हुए दुर्ग जा रहा है. इस सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और आमानाका पुलिस की टीम ने नंदनवन रोड पर स्थित चावड़ा बाग के पास घेराबंदी करके गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है - दौलतराम पोर्ते, एएसपी
दुर्ग लेकर जा रहा था गांजा : पुलिस की माने तो पकड़े गए आरोपी तुलसीराम साहू दुर्ग का रहने वाला है. जो कार में गांजा की तस्करी कर रहा था. कार की डिक्की में गांजा रखकर रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहा था. तभी पुलिस ने उसे घेराबंदी करके अरेस्ट किया है. आरोपी के कब्जे से कार और 103 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 16 लाख 50 हजार बताई जा रही है.