ETV Bharat / state

बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, भीम क्रांतिवीर संगठन से जुड़े 2 लोग गिरफ्तार - Balodabazar arson and vandalism

10 जून को बलौदाबाजार में भीड़ में घुसे उपद्रवियों ने कलेक्टर और एसपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया था. पुलिस लगातार सीसीटीवी और वीडियो रिकार्डिंग के आधार पर दोषियों की गिरफ्तारी कर रही है. मंगलवार को पुलिस ने भीम क्रांतिवीर छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष गोपी बंदे एवं भीम क्रांतिवीर उपाध्यक्ष संदीप कोसले को गिरफ्तार किया.

Balodabazar arson and vandalism
भीम क्रांतिवीर संगठन से जुड़े 2 लोग गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 9, 2024, 10:14 PM IST

बलौदाबाजार: भाटापारा पुलिस ने बलौदाबाजार में हुई आगजनी और तोड़फोड़ के केस में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को भीम क्रांतिवीर छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपी बंदे और उपाध्यक्ष संदीप कोसले को किया. दोनों आरोपी आंदोलन की तैयारी करने, रूपरेखा बनाने, आंदोलन के लिए अनुमति लेने सहित आयोजक समिति के अहम सदस्यों के रूप में शामिल थे. दोनों आरोपियों की पहचान सीसीटीवी और वीडियो रिकार्डिंग के जरिए हुई. पुलिस ने इस केस में अबतक 158 लोगों को गिरफ्तार किया है. भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने 10 जून को एसपी और कलेक्टर दफ्तर में आग लगी थी.

भीम क्रांतिवीर संगठन से जुड़े 2 लोग गिरफ्तार (ETV Bharat)

बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में अबतक 158 गिरफ्तारी: आज पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनपर आरोप है कि ये भीड़ में शामिल होकर उपद्रव करने और आंदोलन की तैयारी में अहम भूमिका निभाने वालों में शामिल थे. पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. पकड़े गए लोगों को कोर्ट में पेश किया गया है. पु

भीम क्रांतिवीर छात्र संघ के दो नेता गिरफ्तार: जिन दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया उस में गोपी बंदे और संदीप शामिल हैं. गोपी बंदे की उम्र महज 19 साल है. गोपी बंदे गांव बरदा थाना लवण का रहने वाला है. गोपी भीम क्रांतिवीर छात्र संघ का छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष है. दूसरे पकड़े गए युवक संदीप ऊर्फ मोनू कोसले की उम्र 21 साल है. मोनू लवण थाना के ग्राम ढनढनी का रहने वाला है. संदीप भीम क्रांतिवीर छात्र संघ छत्तीसगढ़ का उपाध्यक्ष है.

बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में कांग्रेस विधायक को नोटिस, मुश्किल में फंसे देवेंद्र यादव - Police Notice to Congress MLA
बलौदाबाजार आगजनी केस में यूथ कांग्रेस का जिला अध्यक्ष गिरफ्तार, 155 लोग पहुंचे सलाखों के पीछे - Balodabazar arson case
बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ की सीबीआई करे जांच: चंद्रशेखर आजाद - CG ARSON AZAD DEMAND

बलौदाबाजार: भाटापारा पुलिस ने बलौदाबाजार में हुई आगजनी और तोड़फोड़ के केस में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को भीम क्रांतिवीर छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपी बंदे और उपाध्यक्ष संदीप कोसले को किया. दोनों आरोपी आंदोलन की तैयारी करने, रूपरेखा बनाने, आंदोलन के लिए अनुमति लेने सहित आयोजक समिति के अहम सदस्यों के रूप में शामिल थे. दोनों आरोपियों की पहचान सीसीटीवी और वीडियो रिकार्डिंग के जरिए हुई. पुलिस ने इस केस में अबतक 158 लोगों को गिरफ्तार किया है. भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने 10 जून को एसपी और कलेक्टर दफ्तर में आग लगी थी.

भीम क्रांतिवीर संगठन से जुड़े 2 लोग गिरफ्तार (ETV Bharat)

बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में अबतक 158 गिरफ्तारी: आज पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनपर आरोप है कि ये भीड़ में शामिल होकर उपद्रव करने और आंदोलन की तैयारी में अहम भूमिका निभाने वालों में शामिल थे. पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. पकड़े गए लोगों को कोर्ट में पेश किया गया है. पु

भीम क्रांतिवीर छात्र संघ के दो नेता गिरफ्तार: जिन दो लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया उस में गोपी बंदे और संदीप शामिल हैं. गोपी बंदे की उम्र महज 19 साल है. गोपी बंदे गांव बरदा थाना लवण का रहने वाला है. गोपी भीम क्रांतिवीर छात्र संघ का छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष है. दूसरे पकड़े गए युवक संदीप ऊर्फ मोनू कोसले की उम्र 21 साल है. मोनू लवण थाना के ग्राम ढनढनी का रहने वाला है. संदीप भीम क्रांतिवीर छात्र संघ छत्तीसगढ़ का उपाध्यक्ष है.

बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ केस में कांग्रेस विधायक को नोटिस, मुश्किल में फंसे देवेंद्र यादव - Police Notice to Congress MLA
बलौदाबाजार आगजनी केस में यूथ कांग्रेस का जिला अध्यक्ष गिरफ्तार, 155 लोग पहुंचे सलाखों के पीछे - Balodabazar arson case
बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ की सीबीआई करे जांच: चंद्रशेखर आजाद - CG ARSON AZAD DEMAND
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.