ETV Bharat / state

खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की बड़ी कार्रवाई: मुहाना मंडी में मिलावटी 12 हजार लीटर सरसों का तेल सीज - 12000 Liters mustard oil seized - 12000 LITERS MUSTARD OIL SEIZED

जयपुर की मुहाना मंडी में मिलावटी तेल की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की टीम ने कार्रवाई की. इस दौरान 12 हजार लीटर घटिया सरसों का तेल सीज किया गया. साथ ही तेल के सैंपल जांच के लिए भेजे गए.

Action by Food Safety Commissionerate
खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 8:17 PM IST

जयपुर. खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय ने राजधानी की मुहाना मंडी में मिलावट को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान बड़ी मात्रा में मिलावटी सरसों का तेल जब्त किया और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे.

मामले को लेकर अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि मुहाना अनाज मंडी में एक तेल ब्रांड के कच्ची घानी सरसों तेल के निवाई से आने की सूचना मिली. टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर सैंपल उठाए और अवमानक खाद्य तेल होने की आशंका पर 12000 लीटर कच्ची घानी सरसों तेल को सीज किया. ओझा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व इस तेल के सैंपल लिए गए थे, जिसमें यह सब स्टैंडर्ड क्वालिटी के पाए गए थे. यानी घटिया क्वालिटी के सैंपल थे. यह तेल बाजार में बिकने पर ग्राहकों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती थीं. इसलिए तत्काल घटिया होने की आशंका पर इसको सीज किया गया और सैंपल को लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया.

पढ़ें: खाद्य सुरक्षा अयुक्तालय की जयपुर में बड़ी कार्रवाई, 13700 लीटर घटिया घी जब्त, लिए सैंपल - Substandard Ghee Seized In Jaipur

बेकरी पर भी कार्रवाई: वहीं खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की टीम ने नंदपुरी बाजार, हवा सड़क स्थित एक बेकर्स के यहां भी कार्रवाई को अंजाम दिया. पवन गुप्ता और नरेश शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा यह कार्रवाई की गई. उनके निरीक्षण के दौरान बेकरी पर एक्सपायरी डेट की वस्तुएं मिलीं, जिन्हें सीज किया गया. इसके अलावा फफूंद लगी ब्रेड पाई गई. कुकिंग ट्रे पर जबरदस्त गंदगी पाई गई और जमीन पर रखकर ब्रेड को काटा जा रहा था. इस पर फूड लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की जा रही है. टीम ने ओवन को सीज किया गया और मौके पर ही नोटिस दिया गया.

जयपुर. खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय ने राजधानी की मुहाना मंडी में मिलावट को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान बड़ी मात्रा में मिलावटी सरसों का तेल जब्त किया और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे.

मामले को लेकर अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि मुहाना अनाज मंडी में एक तेल ब्रांड के कच्ची घानी सरसों तेल के निवाई से आने की सूचना मिली. टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर सैंपल उठाए और अवमानक खाद्य तेल होने की आशंका पर 12000 लीटर कच्ची घानी सरसों तेल को सीज किया. ओझा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व इस तेल के सैंपल लिए गए थे, जिसमें यह सब स्टैंडर्ड क्वालिटी के पाए गए थे. यानी घटिया क्वालिटी के सैंपल थे. यह तेल बाजार में बिकने पर ग्राहकों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती थीं. इसलिए तत्काल घटिया होने की आशंका पर इसको सीज किया गया और सैंपल को लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा गया.

पढ़ें: खाद्य सुरक्षा अयुक्तालय की जयपुर में बड़ी कार्रवाई, 13700 लीटर घटिया घी जब्त, लिए सैंपल - Substandard Ghee Seized In Jaipur

बेकरी पर भी कार्रवाई: वहीं खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की टीम ने नंदपुरी बाजार, हवा सड़क स्थित एक बेकर्स के यहां भी कार्रवाई को अंजाम दिया. पवन गुप्ता और नरेश शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा यह कार्रवाई की गई. उनके निरीक्षण के दौरान बेकरी पर एक्सपायरी डेट की वस्तुएं मिलीं, जिन्हें सीज किया गया. इसके अलावा फफूंद लगी ब्रेड पाई गई. कुकिंग ट्रे पर जबरदस्त गंदगी पाई गई और जमीन पर रखकर ब्रेड को काटा जा रहा था. इस पर फूड लाइसेंस सस्पेंड करने की कार्रवाई की जा रही है. टीम ने ओवन को सीज किया गया और मौके पर ही नोटिस दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.