ETV Bharat / state

बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स की रैगिंग! 14 छात्रों पर हुई कार्रवाई

बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने 14 स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है.

बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स की रैगिंग!
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स की रैगिंग! (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 11:29 AM IST

बाड़मेर : मंगलवार को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स की रैगिंग का बड़ा मामला सामने आया है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन को शिकायत मिली थी, जिसमें मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग की शिकायत मिली थी. कॉलेज की अनुशासन कमेटी ने जांच कर कुल 14 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है.

की गई ये कार्रवाई : जांच के बाद 8 मेडिकल कॉलेज के छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित किया गया है. इनमें दो स्टूडेंट्स पर गंभीर शिकायत होने के चलते उन्हें दो माह के लिए जबकि 6 अन्य स्टूडेंट्स को 15 दिन के लिए हॉस्टल से निष्कासित किया गया है. इसके अलावा 6 छात्राओं को नोटिस जारी किया गया है.

रैगिंग करने वाले 14 छात्रों पर कार्रवाई (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)

पढ़ें. Rajasthan: मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला, 7 छात्रा और तीन छात्र एक सप्ताह के लिए निष्कासित

एंटी रैगिंग कमेटी के को-चेयरमैन और हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. बी.एल. मंसूरिया ने बताया कि रैगिंग कमेटी इस मामले में बेहद गंभीर है. कॉलेज के प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स की ओर से वाट्सएप के जरिए शिकायत मिली थी कि कुछ स्टूडेंट्स रैगिंग की गतिविधियों में शामिल हैं. द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स पर ये आरोप लगाए गए हैं. ऐसे में सोमवार को एंटी रैगिंग कमेटी ने बैठक लेकर प्रत्येक स्टूडेंट्स से पूछताछ की ओर यह मंगलवार को भी जारी है. पूछताछ के बाद 8 स्टूडेंट्स को हॉस्टल से निष्कासित किया गया है. इससे पहले कभी रैगिंग की शिकायत नहीं मिली थी. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर : मंगलवार को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स की रैगिंग का बड़ा मामला सामने आया है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन को शिकायत मिली थी, जिसमें मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग की शिकायत मिली थी. कॉलेज की अनुशासन कमेटी ने जांच कर कुल 14 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है.

की गई ये कार्रवाई : जांच के बाद 8 मेडिकल कॉलेज के छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित किया गया है. इनमें दो स्टूडेंट्स पर गंभीर शिकायत होने के चलते उन्हें दो माह के लिए जबकि 6 अन्य स्टूडेंट्स को 15 दिन के लिए हॉस्टल से निष्कासित किया गया है. इसके अलावा 6 छात्राओं को नोटिस जारी किया गया है.

रैगिंग करने वाले 14 छात्रों पर कार्रवाई (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)

पढ़ें. Rajasthan: मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला, 7 छात्रा और तीन छात्र एक सप्ताह के लिए निष्कासित

एंटी रैगिंग कमेटी के को-चेयरमैन और हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. बी.एल. मंसूरिया ने बताया कि रैगिंग कमेटी इस मामले में बेहद गंभीर है. कॉलेज के प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स की ओर से वाट्सएप के जरिए शिकायत मिली थी कि कुछ स्टूडेंट्स रैगिंग की गतिविधियों में शामिल हैं. द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स पर ये आरोप लगाए गए हैं. ऐसे में सोमवार को एंटी रैगिंग कमेटी ने बैठक लेकर प्रत्येक स्टूडेंट्स से पूछताछ की ओर यह मंगलवार को भी जारी है. पूछताछ के बाद 8 स्टूडेंट्स को हॉस्टल से निष्कासित किया गया है. इससे पहले कभी रैगिंग की शिकायत नहीं मिली थी. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.