बक्सर: बिहार में शराब तस्करों पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. होली और लोकसभा चुनाव को लेकर बक्सर जिले में भी शराब की तस्करी बढ़ने की सूचना उत्पाद विभाग और पुलिस को मिल रही थी. ऐसे में उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर शराब की बड़ी खेप को पकड़ा जा रहा है.
शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज: मिली जानकारी के अनुसार, जिले में उत्पाद विभाग की टीम और विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभियान चलाकर करोड़ों के शराब को जब्त किया गया है. बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की मौजूदगी में बाजार समिति परिसर में टीम ने जब्त शराब का विनष्टीकरण किया. बता दें कि विनष्टीकरण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक, सदर सीओ सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी कर्मी मौजूद रहे.
20 हजार लीटर शराब का विनष्टीकरण: बताया जा रहा कि सदर अनुमंडल एवं उत्पाद थाना अंतर्गत विभिन्न कांडों में जब्त लगभग 20 हजार लीटर शराब का विनष्टिकरण किया गया. डीएम अंशुल अग्रवाल की मौजूदगी में बाजार समिति परिसर में यह कार्रवाई हुई. इस बाबत डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि विनष्ट की गई शराब का बाजार मूल्य लगभग 1.75 करोड़ है. बता दें कि उत्पाद विभाग एवं विभिन्न थानों द्वारा लगातार अवैध शराब की बरामदगी ट्रकों में भारी मात्रा में कई जा रही है.
"सिर्फ 2024 के जनवरी महीने से लेकर अभी तक करीब 30,6000 लीटर शराब जब्त किया जा चुका है. इसमें उत्पाद विभाग द्वारा 18000 लीटर जब्त किया गया है. तो वहीं, बक्सर अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थानों द्वारा लगभग 20000 लीटर शराब बरामद किया गया है." - अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर
बिहार में शराबबंदी कानून: बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 से राज्य में शराब के निर्माण, व्यापार, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर रोक लगाने और इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध बनाने के कानून को लागू किया था. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगी और बिहार एक आदर्श राज्य बनेगा. लेकिन आए दिन शराब कानून तोड़ने न केवल बिहार सरकार को झटका लगा है, बल्कि अन्य राज्यों में भी शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इसे भी पढ़े- छपरा में महंगी गाड़ियों से ढोई जा रही थी शराब, उत्पाद विभाग की टीम ने दो कारोबारी को दबोचा