ETV Bharat / state

झालावाड़ में 45 किलो अफीम के साथ पकड़े गए पंजाब के 4 तस्कर, जांच में जुटी पुलिस - JHALAWAR POLICE ACTION

झालावाड़ में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 तस्करों को दबोचा है.

पुलिस को बड़ी कामयाबी
पुलिस को बड़ी कामयाबी (फोटो ईटीवी भारत झालावाड़)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2025, 10:37 AM IST

Updated : Jan 17, 2025, 1:54 PM IST

झालावाड़. जिले की मिश्राली थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 45 किलो 266 ग्राम पिसा हुआ अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चार पंजाब निवासी तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं जप्त अवैध मादक पदार्थ की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है. मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है.

इसके लिए एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा तथा जिले के समस्त थाना अधिकारियों को लेकर विशेष टीमों का गठन किया गया है. सूत्रों से मिले इनपुट के बाद मिश्रौली के डलिया खेड़ी इलाके में पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे 4 संदिग्ध युवकों को रोककर जब उनके पास मौजूद कट्टों की तलाशी ली गई तो तस्करों के पास से 45 किलो 266 ग्राम अफीम का पिसा हुआ डोडा बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में ट्रक से पकड़ा 1.25 करोड़ का डोडा चूरा, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से भजन सिंह, जसकरण सिंह, मनजीत सिंह, मंगल सिंह पंजाब निवासी तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में अनुसंधान जारी है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त का पता लगाने में जुटी है. वहीं सभी तस्करों के क्रिमिनल रिकॉर्ड भी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.

झालावाड़. जिले की मिश्राली थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 45 किलो 266 ग्राम पिसा हुआ अफीम डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चार पंजाब निवासी तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं जप्त अवैध मादक पदार्थ की कीमत करीब 7 लाख रुपए बताई जा रही है. मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है.

इसके लिए एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा तथा जिले के समस्त थाना अधिकारियों को लेकर विशेष टीमों का गठन किया गया है. सूत्रों से मिले इनपुट के बाद मिश्रौली के डलिया खेड़ी इलाके में पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे 4 संदिग्ध युवकों को रोककर जब उनके पास मौजूद कट्टों की तलाशी ली गई तो तस्करों के पास से 45 किलो 266 ग्राम अफीम का पिसा हुआ डोडा बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में ट्रक से पकड़ा 1.25 करोड़ का डोडा चूरा, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से भजन सिंह, जसकरण सिंह, मनजीत सिंह, मंगल सिंह पंजाब निवासी तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में अनुसंधान जारी है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त का पता लगाने में जुटी है. वहीं सभी तस्करों के क्रिमिनल रिकॉर्ड भी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.

Last Updated : Jan 17, 2025, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.