ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल के विधानसभा क्षेत्र में गरजा बुलडोजर, 30 जुलाई तक चलेगी कार्रवाई - Action against Encroachments - ACTION AGAINST ENCROACHMENTS

JDA Bulldozed Illegal Constructions, जयपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जेडीए की कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को जेडीए का पीला पंजा सीएम की विधानसभा क्षेत्र गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र में फैले अतिक्रमण पर पड़ा.

अतिक्रमण पर कार्रवाई
अतिक्रमण पर कार्रवाई (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 4:21 PM IST

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अवैध अतिक्रमण पर नाराजगी जताते हुए जेडीए के अधिकारियों को लताड़ लगाई और अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू करने के निर्देश दिए थे. इस पर जेडीए ने एक्शन प्लान बनाते हुए शहर के मुख्य मार्गों को चिह्नित करते हुए बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की. सोमवार को जेडीए का पीला पंजा सीएम की विधानसभा क्षेत्र गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र में फैले अतिक्रमण पर पड़ा. कार्रवाई के दौरान कुछ जगह हल्का विरोध भी देखने को मिला.

शहर के प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण मुक्त: जेडीए प्रशासन ने 15 से 30 जुलाई तक करीब 50 किलोमीटर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया. इस अभियान की शुरुआत सोमवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में गोपालपुरा मोड़ से हुई. मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जेडीए में मीटिंग लेकर निर्देश दिए थे, जिसकी अनुपालन में एक एक्शन प्लान तैयार किया. इसके तहत सोमवार से कार्रवाई शुरू की गई है. शहर के प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद की जा रही है.

पढ़ें. राजधानी में जेडीए की बड़ी कार्रवाई, मानसरोवर क्षेत्र में 251 अवैध निर्माणों पर चलाया जा रहा बुलडोजर

30 जुलाई तक लगातार चलेंगी कार्रवाई : उन्होंने बताया कि पहले चरण में उन 11 रोड्स को चिह्नित किया गया है, जिन पर अतिक्रमण और यातायात की समस्या बनी रहती है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सोमवार को गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक करीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में आने जाने वाली दोनों सड़कों पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है. इसी तरह की कार्रवाई 30 जुलाई तक लगातार चलेंगी.

इस एक्शन प्लान में शहर के सभी व्यस्ततम रोड को शामिल किया गया है. इस कार्रवाई में जोन की टीम को साथ लिया गया है, जो अवैध पार्किंग और अवैध निर्माण को चिह्नित कर रही है. इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें एनफोर्समेंट टीम के अलावा ट्रैफिक पुलिस प्रशासन और निगमों की टीम लगातार भ्रमण कर इन पर लगाम लगाएगी और विधिक प्रक्रिया अपना कर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि जेडीए की टीम 30 जुलाई तक गोपालपुरा मोड़, गुर्जर की थड़ी, मानसरोवर, श्याम नगर, मालवीय नगर, दुर्गापुरा, वैशाली नगर, नर्सरी सर्किल, खातीपुरा, झोटवाड़ा, गवर्नमेंट हॉस्टल, रामनिवास बाग, घाट गेट, आगरा रोड, घाट की गुणी, दिल्ली रोड, ईदगाह, ट्रांसपोर्ट नगर, सांगानेर, मालपुरा गेट, क्वींस रोड, एसएमएस हॉस्पिटल, नारायण सिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल और रामबाग सर्किल समेत कई इलाकों में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाएगी.

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अवैध अतिक्रमण पर नाराजगी जताते हुए जेडीए के अधिकारियों को लताड़ लगाई और अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू करने के निर्देश दिए थे. इस पर जेडीए ने एक्शन प्लान बनाते हुए शहर के मुख्य मार्गों को चिह्नित करते हुए बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की. सोमवार को जेडीए का पीला पंजा सीएम की विधानसभा क्षेत्र गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र में फैले अतिक्रमण पर पड़ा. कार्रवाई के दौरान कुछ जगह हल्का विरोध भी देखने को मिला.

शहर के प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण मुक्त: जेडीए प्रशासन ने 15 से 30 जुलाई तक करीब 50 किलोमीटर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया. इस अभियान की शुरुआत सोमवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में गोपालपुरा मोड़ से हुई. मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जेडीए में मीटिंग लेकर निर्देश दिए थे, जिसकी अनुपालन में एक एक्शन प्लान तैयार किया. इसके तहत सोमवार से कार्रवाई शुरू की गई है. शहर के प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद की जा रही है.

पढ़ें. राजधानी में जेडीए की बड़ी कार्रवाई, मानसरोवर क्षेत्र में 251 अवैध निर्माणों पर चलाया जा रहा बुलडोजर

30 जुलाई तक लगातार चलेंगी कार्रवाई : उन्होंने बताया कि पहले चरण में उन 11 रोड्स को चिह्नित किया गया है, जिन पर अतिक्रमण और यातायात की समस्या बनी रहती है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सोमवार को गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक करीब 3 किलोमीटर के क्षेत्र में आने जाने वाली दोनों सड़कों पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है. इसी तरह की कार्रवाई 30 जुलाई तक लगातार चलेंगी.

इस एक्शन प्लान में शहर के सभी व्यस्ततम रोड को शामिल किया गया है. इस कार्रवाई में जोन की टीम को साथ लिया गया है, जो अवैध पार्किंग और अवैध निर्माण को चिह्नित कर रही है. इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें एनफोर्समेंट टीम के अलावा ट्रैफिक पुलिस प्रशासन और निगमों की टीम लगातार भ्रमण कर इन पर लगाम लगाएगी और विधिक प्रक्रिया अपना कर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि जेडीए की टीम 30 जुलाई तक गोपालपुरा मोड़, गुर्जर की थड़ी, मानसरोवर, श्याम नगर, मालवीय नगर, दुर्गापुरा, वैशाली नगर, नर्सरी सर्किल, खातीपुरा, झोटवाड़ा, गवर्नमेंट हॉस्टल, रामनिवास बाग, घाट गेट, आगरा रोड, घाट की गुणी, दिल्ली रोड, ईदगाह, ट्रांसपोर्ट नगर, सांगानेर, मालपुरा गेट, क्वींस रोड, एसएमएस हॉस्पिटल, नारायण सिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल और रामबाग सर्किल समेत कई इलाकों में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.