दुर्ग: जिले में पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भिलाई तीन पुलिस ने गुरुवार रात पथर्रा गांव में छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान मवेशियों से भरे तीन वाहनों को जब्त किया गया. छापेमारी के दौरान लगभग 80 मवेशियों को जब्त किया. तस्करों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई: ये मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है. यहां के पथर्रा गांव में पुलिस की टीम ने छापेमार कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान दो घरों से पुलिस ने तकरीबन 80 मवेशियों को जब्त किया. इन मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने की तैयारी की जा रही थी. पुलिस ने वाहन सहित मवेशियों को जब्त कर लिया. साथ ही सभी पशु चिकित्सकों को बुलाकर मवेशियों की जांच कराई गई.
"मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पथर्रा में कुछ लोग मवेशियों की तस्करी करते हैं. वे मवेशियों को कत्लखाना ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. सूचना पर टीम गठित कर रात में ही छापेमार कार्रवाई की गई. यहां तकरीबन 80 मवेशियों को जब्त किया गया. इनमें 19 नर और 55 मादा मवेशी हैं. सभी का परीक्षण कराकर गौठान में शिफ्ट किया जा रहा है. संबंधितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.": महेश ध्रुव, टीआई, भिलाई 3 थाना
मवेशियों को गौठान में किया जा रहा शिफ्ट: पुलिस की मानें तो मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की. मवेशियों का जांच कराने के बाद सभी मवेशियों को कोसा नगर के गौठान में शिफ्ट किया गया. साथ ही संबंधितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.