अलवर. जिले के कठूमर में घर में सो रही युवती पर उसके प्रेमी ने एसिड अटैक कर दिया. युवक पीड़िता से संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. युवती के मना करने पर उसने युवती पर तेजाब फेंक दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजनों ने तुरंत पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. युवती की हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रैफर किया गया. अलवर के सामान्य अस्पताल में पीड़िता का इलाज चल रहा है.
कठूमर कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती 6 जून को रात के समय घर में सो रही थी. इसी दौरान एक युवक ने घर पर सो रही युवती के चेहरे पर एसिड अटैक कर दिया. इस दौरान युवती ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह मौके से भाग गया. एसिड अटैक के बाद पीड़िता के चिल्लाने पर परिजन मौके पर एकत्र हुए. परिजनों ने तुरंत पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे अलवर के लिए रैफर कर दिया. अलवर के ट्रॉमा वार्ड में पीड़िता का इलाज चल रहा है. पीड़िता ने बताया कि कठूमर के पास बयाना का रहने वाला एक युवक उसके घर आया और उसने उस पर एसिड डाल दिया.
पीड़िता ने कहा कि वह आरोपी युवक से फोन पर बात करती थी. दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे. आरोपी उसका रिश्तेदार था. इसलिए उसका घर में भी आना जाना था. जब वो फोन पर बात नहीं करती थी, तो आरोपी उस पर चिल्लाता और गालीगलौज करता था. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उस पर संबंध बनाने का दबाव बनाया. पीड़िता ने बात करने से मना कर दिया. इसके बाद आरोपी उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंचा और उस पर एसिड अटैक कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से भागने लगा. इस बीच पीड़िता ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन एसिड पीड़िता की आंख में जाने से वह मौका पाकर वहां से फरार हो गया.
पढ़ें: पहले रेप पीड़िता की नाबालिग बेटी पर फेंका एसिड, फिर खुद एसिड पीकर दी जान, जानें क्या है पूरा मामला
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़िता रोने लगी. उसने कहा कि जो हाल युवक ने मेरा किया है, उससे भी बुरा हाल आरोपी का होना चाहिए. कठूमर थाना पुलिस ने कहा कि इस मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी अभी फरार है और पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. उसके बयान दर्ज हो चुके हैं.