ETV Bharat / state

देश को बांटना चाहते हैं सैम पित्रोदा, आज महात्मा गांधी की आत्मा रो रही होगी: आचार्य प्रमोद कृष्णम - Acharya Pramod On Sam Pitroda - ACHARYA PRAMOD ON SAM PITRODA

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भारतीय नागरिकों को लेकर दिए सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पित्रोदा देश को बांटना चाहते हैं, आज महात्मा गांधी की आत्मा रो रही होगी.

आज महात्मा गांधी की आत्मा रो रही होगी: प्रमोद कृष्णम
आज महात्मा गांधी की आत्मा रो रही होगी: प्रमोद कृष्णम (Etv Bharat फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 8, 2024, 6:55 PM IST

आज महात्मा गांधी की आत्मा रो रही होगी: प्रमोद कृष्णम (etv bharat reporter)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने भारतीय नागरिकों को लेकर विवादित बयान दिया है. पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में भारतीय नागरिकों की तुलना चीनी, अफ्रीकी, अंग्रेजों और अरबों से की है.

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को जोड़ कर रख सकते हैं, जहां पूर्वोत्तर राज्यों में लोग चीनी जैसे दिखते हैं. पश्चिम भारत में लोग अरब जैसे दिखते हैं. उत्तर के लोग व्हाइट जैसे दिखते हैं और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी जैसे दिखते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम सभी भाई-बहन हैं.''

पित्रोदा के बयान पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह देश को बांटना चाहते हैं. सैम पित्रोदा और राहुल गांधी एक ही हैं. पित्रोदा का बयान महात्मा गांधी की नीति के खिलाफ है. महात्मा गांधी हमेशा रंग, भेद, जाति, भाषा, धर्म और क्षेत्र की राजनीति के खिलाफ रहे हैं. पूरी दुनिया में महात्मा गांधी ने रंगभेद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. आज गांधी जी की आत्मा रो रही होगी. सैम पित्रोदा कांग्रेस के गुरु हैं.

अखिलेश यादव को परिवारवाद पर घेरा: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आकाश आनंद को बीएसपी नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है. उत्तराधिकारी बनाने का फैसला भी वापस ले लिया है. मायावती के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कृष्णम ने कहा मायावती ने परिवारवाद की राजनीति पर तमाचा मारा है. मायावती ने अपने भतीजे को अलग कर कर यह दिखा दिया है कि काबिलियत से पद पाना चाहिए. अखिलेश यादव को बुआ का अनुसरण करना चाहिए.

आज महात्मा गांधी की आत्मा रो रही होगी: प्रमोद कृष्णम (etv bharat reporter)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने भारतीय नागरिकों को लेकर विवादित बयान दिया है. पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में भारतीय नागरिकों की तुलना चीनी, अफ्रीकी, अंग्रेजों और अरबों से की है.

उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि हम भारत जैसे विविधतापूर्ण देश को जोड़ कर रख सकते हैं, जहां पूर्वोत्तर राज्यों में लोग चीनी जैसे दिखते हैं. पश्चिम भारत में लोग अरब जैसे दिखते हैं. उत्तर के लोग व्हाइट जैसे दिखते हैं और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी जैसे दिखते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम सभी भाई-बहन हैं.''

पित्रोदा के बयान पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह देश को बांटना चाहते हैं. सैम पित्रोदा और राहुल गांधी एक ही हैं. पित्रोदा का बयान महात्मा गांधी की नीति के खिलाफ है. महात्मा गांधी हमेशा रंग, भेद, जाति, भाषा, धर्म और क्षेत्र की राजनीति के खिलाफ रहे हैं. पूरी दुनिया में महात्मा गांधी ने रंगभेद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. आज गांधी जी की आत्मा रो रही होगी. सैम पित्रोदा कांग्रेस के गुरु हैं.

अखिलेश यादव को परिवारवाद पर घेरा: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आकाश आनंद को बीएसपी नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है. उत्तराधिकारी बनाने का फैसला भी वापस ले लिया है. मायावती के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कृष्णम ने कहा मायावती ने परिवारवाद की राजनीति पर तमाचा मारा है. मायावती ने अपने भतीजे को अलग कर कर यह दिखा दिया है कि काबिलियत से पद पाना चाहिए. अखिलेश यादव को बुआ का अनुसरण करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.