नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की खजूरी खास थाना पुलिस ने शनिवार को इलाके में लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपी की पहचान भजनपुरा निवासी सरफराज, बुध विहार निवासी मनीष कश्यप, भजनपुरा निवासी सनी और जाफराबाद निवासी रेहान के तौर पर हुई है. गिरफ्तार आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल, लूट का मोबाइल और कैश बरामद हुआ है.
डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने 7 मई को खजूरी खास इलाके में विनय नाम के टैक्सी ड्राइवर के साथ लूटपाट की थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस टीम ने खंगाला. इस दौरान बदमाशों की पहचान हो गई. जिसके बाद सभी चार आरोपियों को खजूरी चौक से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया गया है. सभी पेशेवर अपराधी है. इनके खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं.
- ये भी पढ़ें: आधी रात को शख्स से की थी लूटपाट, विरोध करने पर किया मर्डर, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी
दिन में मोबाइल स्नैचिंग तो नाइट में थी लूट की प्लानिंग: जीटीबी एन्क्लेव थाना इलाके से शाहदरा पुलिस ने एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी गुरुवार दोपहर के वक्त स्नैचिंग की एक वारदात को अंजाम दे चुका था. वह रात में दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. आरोपी की पहचान न्यू सीलमपुर, दिल्ली निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद आरिफ उर्फ आसिफ के रूप में की है. आरोपी के खिलाफ पहले से 16 मामलों में संलिप्तता पाई गई है.