गोपालगंज: AIMIM प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी सद्दाम ने पुलिसिया दबीश के कारण मंगलार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जिसके बाद पुलिस अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया. हालांकि अब्दुल सलाम हत्याकांड मामले में अभी भी 3 नामजद आरोपी हैं, जो फरार चल रहे हैं. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
7 लोग बनाये गए थे नामजद: इस हत्याकांड मामले में मृतक असलम मुखिया के बेटे अनस सलाम ने नामजद आरोपी बनाते हुए सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, एक ने खुद सरेंडर कर दिया है. वहीं अभी भी तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मामले पर एसपी का बयान: इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्याकांड में पुलिस ने तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया था. जबकि आज नामजद आरोपी फहीम उर्फ सद्दाम कोर्ट में सरेंडर किया है, जिसे पुलिस अब रिमांड पर लेगी. रिमांड पर लेने के बाद पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ करेगी.
"पुलिस की दबिश की वजह से सीजेएम कोर्ट में नामजद आरोपी सद्दाम ने सरेंडर कर दिया है. कल रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. अन्य तीन फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- स्वर्ण प्रभात, एसपी
AIMIM प्रदेश सचिव की हत्या: गोपालगंज में बीते 12 फरवरी को AIMIM के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर नगर थाना क्षेत्र के तुरकान्हा पुल के पास उन्हें गोली मार दी. उन्हें जख्मी हालत में गोपालगंज के सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.
पढ़ें: बिहार में AIMIM के प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित