ETV Bharat / state

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित को किया था मानव तस्करों के हवाले - FRAUD IN THE NAME OF SENDING ABROAD

विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को कुरुक्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित को मानव तस्करों को सौंपा था.

FRAUD IN THE NAME OF SENDING ABROAD
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना सदर पिहोवा की टीम ने कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में जालंधर के रहने वाले विक्रम सिंह पुत्र रमेश कुमार को पकड़ा है. पहले जांच में शामिल करने के लिए उसे हिरासत में लिया बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर पिहोवा में दी अपनी शिकायत में अंग्रेज सिंह पुत्र मेवा राम ने बताया था कि वह स्पेयर पार्ट की दुकान पर हेल्पर का काम करता है. अगस्त 2022 में उसको एक शादी में विक्रम सिंह मिला था. जिसने उसको बताया कि वो विदेश भेजने का काम करता है. वहां जाकर वो काफी रुपये कमा सकता है. वो उसकी बातों में आ गया. इसके बाद उसने उसका पासपोर्ट ले लिया और यूरोप भेजने के लिए उसके साथ 10 लाख रुपए में इकरारनामा हुआ.

इसके बाद विक्रम सिंह और जगतार सिंह ने उसको पासपोर्ट और कागजात दे दिए. 2 अक्टूबर 2023 को वो उसके घर आया और बोला कि उसका वीजा लगवाना है. उनका काम जल्दी करवा देगा. उस समय करीब 7.50 लाख रुपये उन्होंने उसको दिए. इसके बाद उसने उनकों दुबई की टिकटें दी. दुबई जाने के बाद उसके साथी ने उनको मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उनको भूखा प्यासा दुबई में बंधक बनाकर रखा गया. वो उनको बहुत मारते पीटते थे.

इसके बाद वह उनकों डरा धमका कर पैसों की डिमांड करते रहे. उनके घरवालों से करीब 2.5 लाख रूपये और ले लिए गये. वहां पर गुफार खान नाम के व्यक्ति ने उनके नाम से बैंक अकाउंट खुलवाकर दुबई में लोन ले लिया. इसके बाद एक मानव तश्कर जिसको पठान बोलते थे उसके साथ मिलकर कई आदमियों के साथ हमें मारा पीटा और हमें मानव तश्करों के हवाले कर दिया. एक दिन उनकों अचानक एक आदमी मिला जिसने बताया कि ये लोग भारत से लड़कियां और कई युवाओं को विदेश का झांसा देकर बुलाते हैं और आगे मुस्लिम देशों में बेच देते हैं और अवैध कार्य भी करवाते हैं. उस आदमी ने उनको मौका देखकर वहां से बुला लिया. जिसकी मदद से वो अपने घर वापस भारत आये. इसकी जिसकी शिकायत पर थाना सदर पिहोवा में मामला दर्ज किया गया था.

थाना सदर पिहोवा प्रभारी के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक सुभाष कुमार व पीएसआई लोकित कुमार की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी विक्रम सिंह पुत्र रमेश कुमार वासी नाकोदर जिला जालंधर पंजाब को मामले मे शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगी, ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा देकर दुबई में फंसाया

ये भी पढ़ें- कनाडा में जॉब दिलाने का झांसा देकर 21 लाख से ज्यादा की ठगी, दो आरोपियों को खिलाफ केस दर्ज

कुरुक्षेत्र: जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना सदर पिहोवा की टीम ने कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में जालंधर के रहने वाले विक्रम सिंह पुत्र रमेश कुमार को पकड़ा है. पहले जांच में शामिल करने के लिए उसे हिरासत में लिया बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर पिहोवा में दी अपनी शिकायत में अंग्रेज सिंह पुत्र मेवा राम ने बताया था कि वह स्पेयर पार्ट की दुकान पर हेल्पर का काम करता है. अगस्त 2022 में उसको एक शादी में विक्रम सिंह मिला था. जिसने उसको बताया कि वो विदेश भेजने का काम करता है. वहां जाकर वो काफी रुपये कमा सकता है. वो उसकी बातों में आ गया. इसके बाद उसने उसका पासपोर्ट ले लिया और यूरोप भेजने के लिए उसके साथ 10 लाख रुपए में इकरारनामा हुआ.

इसके बाद विक्रम सिंह और जगतार सिंह ने उसको पासपोर्ट और कागजात दे दिए. 2 अक्टूबर 2023 को वो उसके घर आया और बोला कि उसका वीजा लगवाना है. उनका काम जल्दी करवा देगा. उस समय करीब 7.50 लाख रुपये उन्होंने उसको दिए. इसके बाद उसने उनकों दुबई की टिकटें दी. दुबई जाने के बाद उसके साथी ने उनको मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उनको भूखा प्यासा दुबई में बंधक बनाकर रखा गया. वो उनको बहुत मारते पीटते थे.

इसके बाद वह उनकों डरा धमका कर पैसों की डिमांड करते रहे. उनके घरवालों से करीब 2.5 लाख रूपये और ले लिए गये. वहां पर गुफार खान नाम के व्यक्ति ने उनके नाम से बैंक अकाउंट खुलवाकर दुबई में लोन ले लिया. इसके बाद एक मानव तश्कर जिसको पठान बोलते थे उसके साथ मिलकर कई आदमियों के साथ हमें मारा पीटा और हमें मानव तश्करों के हवाले कर दिया. एक दिन उनकों अचानक एक आदमी मिला जिसने बताया कि ये लोग भारत से लड़कियां और कई युवाओं को विदेश का झांसा देकर बुलाते हैं और आगे मुस्लिम देशों में बेच देते हैं और अवैध कार्य भी करवाते हैं. उस आदमी ने उनको मौका देखकर वहां से बुला लिया. जिसकी मदद से वो अपने घर वापस भारत आये. इसकी जिसकी शिकायत पर थाना सदर पिहोवा में मामला दर्ज किया गया था.

थाना सदर पिहोवा प्रभारी के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक सुभाष कुमार व पीएसआई लोकित कुमार की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी विक्रम सिंह पुत्र रमेश कुमार वासी नाकोदर जिला जालंधर पंजाब को मामले मे शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- विदेश भेजने के नाम पर युवक से ठगी, ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा देकर दुबई में फंसाया

ये भी पढ़ें- कनाडा में जॉब दिलाने का झांसा देकर 21 लाख से ज्यादा की ठगी, दो आरोपियों को खिलाफ केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.