जयपुर. राजस्थान विधानसभा और अन्य भर्ती एजेसिंयों में नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने के मामले में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने सख्ती दिखाई है. देवनानी ने विधानसभा जैसी उच्च गरिमामय संस्था के प्रतिकूल आचरण विहीन कृत्य करने पर प्रारम्भिक जांच में दोषी पाए गए, विधानसभा सचिवालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नितिन शर्मा को निलम्बित कर दिया है.
इस संबंध में विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कर्मचारी को निलंबित किए जाने का निर्देश दिया. निलंबन काल के दौरान कर्मचारी शर्मा का मुख्यालय राजस्थान विधानसभा सचिवालय, जयपुर रहेगा.
नौकरी के नाम पर ठगी : बता दें कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर राजस्थान विधानसभा और अन्य भर्ती एजेसिंयों में नौकरी लगाने के नाम से रेखा शर्मा, अमित कुमार मीणा और कई अन्य व्यक्तियों से लाखों रुपए की राशि हड़पने के मामले में पुलिस थाना सांगानेर और कोटपूतली में जांंच चल रही है. इसी के चलते आरोपी कर्मचारी को निलबिंत किया गया है. 2014 में विधानसभा सचिवालय में नियुक्त हुए कर्मचारी नितिन शर्मा का यह प्रकरण वर्ष 2022 का है. विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. देवनानी की जानकारी में आने के बाद विधानसभा ने इस मामले की प्रारम्भिक जांच कराई. प्रारम्भिक जांच में दोषी पाए जाने पर कर्मचारी को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए हैं.