सवाईमाधोपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से चोरी की तीन बाइक भी जब्त की है. कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धीरू सिंह पुत्र जगदीश मोग्या है.
उन्होंने बताया कि गत 18 अप्रैल को लाखन सिंह मोरोठा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक मैरिज गार्डन के सामने से उसकी बाइक चोरी हो गई. थानाधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी बाइक चोरी की कुछ घटनाएं हो चुकी थी. शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के मदृेनजर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में टीम गठित की गई. इस टीम ने बाइक चोरी के आरोपी धीरूसिंह को विनोबा बस्ती से गिरफ्तार किया.
पढ़ें: बानसूर में शादी समारोह के दौरान आधा दर्जन बाइक चोरी, CCTV में कैद वारदात
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी धीरू को सवाईमाधोपुर पुलिया के नीचे स्थिति विनोबा कच्ची बस्ती से गिरफ्तार किया गया. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मैरिज गार्डन और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पहले रैकी करते थे. थोड़ी देर बाद मौका देखकर बाइक चोरी कर फरार हो जाते हैं. चोरी की बाइक को औने पौने दामों में बेच देते थे. आरोपी से चोरी की गई तीन अन्य बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ में अन्य बाइक भी बरामद होने के संभवाना है. पुलिस को आशंका है कि चोरी के इस काम में आरोपी के साथ और भी लोग हो सकते हैं. पूछताछ में उनका पता लगाया जाएगा. इधर, आरोपी धीरूसिंह को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.