झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के तलावली गांव में दो दिन पूर्व हुए हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी को उसकी पत्नी और मृतक शख्स के बीच अवैध संबंध का शक था. इसी के चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. इस बीच मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था. इसके बाद शुक्रवार को उसे मध्यप्रदेश के शामगढ़ क्षेत्र से दबोचा गया.
जानें पूरा मामला : मामले का खुलासा करते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि दो दिन पहले गंगधार थाना क्षेत्र के तलावली ग्राम निवासी रामलाल प्रजापत ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में बताया गया कि गांव के ही मोहनलाल ने उसके भाई श्यामलाल प्रजापत की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी और फिर आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था.
इसे भी पढ़ें - अवैध संबंध के चलते पत्नी ने करवाई पति की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
ऐसे हुई आरोपी की गिरफ्तारी : हत्या का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पर इनाम की घोषणा की गई. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा और डीएसपी कालूराम वर्मा को लेकर विशेष टीम का गठन किया. इधर, टीम ने लगातार आरोपी के ठिकानों पर दबिश देते हुए आखिरकार उसे मध्यप्रदेश के शामगढ़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें - पत्नी के रील बनाने से पति को था अवैध संबंध का शक, मारी गोली
कोर्ट में पेश कर पुलिस ने मांगा रिमांड : पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की गई थी, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल हुए हथियार के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि आरोपी को उसकी पत्नी और मृतक शख्स के बीच अवैध संबंध होने का शक था. इसी संदेह में आरोपी मोहनलाल ने श्यामलाल की हत्या की थी.