धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित चल रहे 20 हज़ार रुपए के इनामी बदमाश सोनू ठाकुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस से घिरता देख खुद को सरेंडर कर दिया. इनामी बदमाश सोनू के खिलाफ लूट, चोरी, मारपीट के मामले दर्ज है. अपहरण के इस मामले में तीन इनामी बदमाश पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि गत 25 अप्रैल को एक युवक के अपहरण को लेकर मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में आरोपी सोनू ठाकुर पुत्र बनवारी निवासी डल्लो की मढैया वांछित था. उस पर बीस हजार का इनाम भी घोषित था. पुलिस ने घटना के बाद से ही आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए. इसके लिए चार टीमें गठित की गई. इन टीमों ने बदमाश के संभावित ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस को इस मामले में परेशानी इसलिए हुई कि बदमाश सोनू ठाकुर मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था. वह चम्बल के तटवर्ती गढ़ी जाफर इलाके में फरारी काट रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने वहां गश्त बढ़ा दी. इस पर उसने वहां से भी अपना ठिकाना बदल लिया, लेकिन पुलिस की घेराबंदी से परेशान होकर उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. अब आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें: साधु के वेश में लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीन आरोपी पहले गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि युवक के अपहरण के मामले में 10-10 हज़ार रुपए के दो इनामी आरोपियों के साथ 20 हज़ार रुपए के इनामी आरोपी रामभरत ठाकुर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.