फर्रुखाबाद: जिले में कर्ज चुकाने के लिए लिए तीन दोस्तों ने गुरुवार को लूट की घटना को अंजाम दिया था. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप प्रभारी और फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से घटना का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया ई-रिक्शा, नगदी आदि सामान बरामद कर लिया गया. इस घटना का खुलासा एसपी विकास कुमार ने पुलिस लाइन सभाकर में किया.
एसपी विकास कुमार ने बताया कि कादरी गेट के मोहल्ला गंगानगर कॉलोनी निवासी सूरज कुमार से 8 अप्रैल की रात ग्राम धंसुआ के पास तमंचा लगाकर ई-रिक्शाचालक से 18 सौ रुपये लूट लिए थे. इसके बाद चालक के हाथ पैर बांधकर मुंह में टेप लगाकर फेंक दिया था. आरोपियों ने डेढ़ सौ रुपये के भाड़े पर ई रिक्शा बुक किया था.
एसपी ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने गांव धंसुआ निवासी बसु, विकास और टेंपो चालक बलवंत को गिरफ्तार किया है. बसु इन दोनों के साथ आश्रम रोड नंदग्राम जनपद गाजियाबाद में रह रहता है. यह तीनों दोस्त हैं .कर्जा होने पर तीनों दोस्तों ने लूट की घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया था. प्लान के तहत ही ई रिक्शा, नगदी और आदि सामान लूट लिया था. आरोपियों की निशानदेही पर ई रिक्शा मोबाइल फोन, 1550 रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, घटना में प्रयोग की गई बाइक और ऑटो, तमंचा,कारतूस बरामद हुए हैं.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया, कि बसु ई रिक्शा बुक कराकर लेकर आया था. जब वह धन्सुआ के पास स्थित भट्टे के पास पहुंचा, तभी बलवंत और विकास बाइक से आए और चालक का मुंह दबाकर उसके हाथ पैर रस्सी से बांध दिए. चालक के साथ मारपीट कर हमने उसे एक खाली प्लाट में छोड़ दिया और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए. हमनें ई रिक्शा को बेचने का प्लान बनाया. जब हम ई रिक्शा को बेचने निकले, इस दौरान पुलिस ने हमें पकड़ लिया. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से इस घटना का सफल अनावरण करने में सफल रही है. आरोपियों के विरुद्ध अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.