करनाल: पुलिस ने इसी महीने एक युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी को उसके दोस्त ने अपने घर आने से मना किया था. क्योंकि उसे शक था कि वो उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है. इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. जिसके चलते एक दिन उसने उसकी हत्या का प्लान बनाया.
आरोपी दिनेश ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वो और शंकर पिछले चार साल से अच्छे दोस्त थे. दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना था. आरोपी दिनेश भी शंकर के घर जाता रहता था. इसी दौरान शंकर को शक हुआ कि आरोपी दिनेश का उसकी पत्नी पर गलत नजर है. जिसके बाद शंकर ने आरोपी दिनेश को घर आने-जाने के लिए मना कर दिया.
इसी बात को लेकर आरोपी दिनेश शंकर से रंजिश रखने लगा. जिसके बाद दिनेश और शंकर के बीच कई बार कहा सुनी भी हो चुकी थी. एक दिन तैश में आकर आरोपी दिनेश ने नमस्ते चौक पर शंकर के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मामले में मृतक शंकर की पत्नी ने दिनेश को नामजद आरोपी बनाते हुए थाना शहर करनाल में शिकायत दी थी.
शिकायत के आधार पर आरोपी दिनेश के खिलाफ 19 फरवरी को शस्त्र अधिनियम और 302 आईपीसी के तहत मुकदमा नंबर 131 दर्ज किया गया था. एसआई सुलतान सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी दिनेश कुमार को करनाल के दशहरा ग्राउंड सेक्टर 4 से गिरफ्तार कर लिया.
थाना शहर करनाल के जांच अधिकारी एसआई सुल्तान सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करके वारदात में इस्तेमाल असलहे की भी बरामदगी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-