बुलंदशहर: जनपद में रविवार की रात पुलिस की शातिर बदमाश से मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी पर 25 हजार का इनाम था. पुलिस काफी समय से बदमाश की तलाश कर रही थी.
जनपद में रविवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम डीएवी फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग कर रही थी तभी एक लाल-काले रंग की संदिग्ध बाइक पर एक शख्स आता दिखाई दिया. युवक को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं रुका. पुलिस ने युवक का पीछा किया, तो वह मामन चुंगी रोड पर काली नदी की तरफ भागने लगा. कुछ दूरी पर जाकर उसकी बाइक फिसल गई. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई.
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान रिजवान पुत्र अहमद अली निवासी तन्दूर वाली गली धमैडा अड्डा थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है. घायल बदमाश 25000 का इनामी है. बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा हैं. उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज है.पुलिस की टीम को मौके से एक तमंचा, कारतूस, एक नोएडा चोरी की गई बाइक और 4800 रुपये की नगदी बरामद हुई. अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.
यह भी पढ़े-"ब्रिगेडियर" ने सिपाही की रिवाल्वर छीनकर किया फायर, मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार