ETV Bharat / state

कनखल पुलिस के हाथ लगा चेन स्नैचर, बुजुर्ग महिलाओं के साथ करता था लूट - Thief arrested in Haridwar - THIEF ARRESTED IN HARIDWAR

chain snatching incident haridwar बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर उनके साथ लूट करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हाथ लग गया है. आरोपी के कब्जे से लूटी गई पीली धातु की चेन बरामद की गई. बहरहाल आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है.

chain snatching incident haridwar
कनखल पुलिस के हाथ लगा चैन स्नैचर (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 10, 2024, 4:52 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 5:01 PM IST

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी और कोतवाली रानीपुर में चेन स्नैचिंग घटना को अंजाम देने वाले आरोपी निर्देश को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी बेगमपुर में किराए पर रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है. गलत संगत के चलते उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने की आदत लग गई. ऐसे में सट्टे में जितने पैसे थे, सब खत्म हो गए, जिससे उसने सुनसान स्थान पर बुजुर्ग महिलाओं को अपना निशाना बनाना शुरू किया.

आरोपी सुनसान इलाके में वारदात को देता था अंजाम: बता दें कि कृष्णानगर निवासी एक महिला का अज्ञात व्यक्ति ने पीछा कर उसके गले से सोने की चेन लूट ली थी, जबकि कोतवाली रानीपुर अंतर्गत आने वाले शिवालिक नगर निवासी बुजुर्ग महिला के गले से भी सोने की चेन लूट ली गई. घटनाओं का पता चलने के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कड़ा रूख अपनाते हुए अधीनस्थ अधिकारियों से वार्ता की और जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए.

मुखबिर की सूचना पर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे: गठित टीमों ने घटनास्थल के आसपास से विभिन्न इलेक्ट्रानिक एविडेंस संकलित करने के साथ ही मैन्युअल पुलिसिंग पर भी फोकस रखा. इसी बीच मुखबिर से मिली सटीक जानाकारी के आधार पर थाना कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान खोखरा तिराहा के पास से बाइक सवार एक संदिग्ध को दबोचा.

बारहवीं पास है आरोपी: बताया जा रहा है कि आरोपी बारहवीं तक पढ़ा है. वह पूरी तरह सुनिश्चित था कि हरिद्वार में कोई जान-पहचान न होने के चलते पुलिस उस तक नही पहुंच पाएगी और वारदात भी सुनसान इलाके में की जाती थी, इसीलिए उसने कभी अपना चेहरा छिपाने का प्रयास नहीं किया.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी और कोतवाली रानीपुर में चेन स्नैचिंग घटना को अंजाम देने वाले आरोपी निर्देश को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी बेगमपुर में किराए पर रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है. गलत संगत के चलते उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने की आदत लग गई. ऐसे में सट्टे में जितने पैसे थे, सब खत्म हो गए, जिससे उसने सुनसान स्थान पर बुजुर्ग महिलाओं को अपना निशाना बनाना शुरू किया.

आरोपी सुनसान इलाके में वारदात को देता था अंजाम: बता दें कि कृष्णानगर निवासी एक महिला का अज्ञात व्यक्ति ने पीछा कर उसके गले से सोने की चेन लूट ली थी, जबकि कोतवाली रानीपुर अंतर्गत आने वाले शिवालिक नगर निवासी बुजुर्ग महिला के गले से भी सोने की चेन लूट ली गई. घटनाओं का पता चलने के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कड़ा रूख अपनाते हुए अधीनस्थ अधिकारियों से वार्ता की और जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए.

मुखबिर की सूचना पर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे: गठित टीमों ने घटनास्थल के आसपास से विभिन्न इलेक्ट्रानिक एविडेंस संकलित करने के साथ ही मैन्युअल पुलिसिंग पर भी फोकस रखा. इसी बीच मुखबिर से मिली सटीक जानाकारी के आधार पर थाना कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान खोखरा तिराहा के पास से बाइक सवार एक संदिग्ध को दबोचा.

बारहवीं पास है आरोपी: बताया जा रहा है कि आरोपी बारहवीं तक पढ़ा है. वह पूरी तरह सुनिश्चित था कि हरिद्वार में कोई जान-पहचान न होने के चलते पुलिस उस तक नही पहुंच पाएगी और वारदात भी सुनसान इलाके में की जाती थी, इसीलिए उसने कभी अपना चेहरा छिपाने का प्रयास नहीं किया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 10, 2024, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.