ETV Bharat / state

कैंची धाम की फर्जी वेबसाइट बनाने वाला राजस्थान से गिरफ्तार, श्रद्धालुओं ऐसे लगाता था चूना - Fake website of Kainchi Dham temple

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 19, 2024, 8:11 PM IST

Fake Website Creator Arrested In Nainital कैंची धाम की फर्जी वेबसाइट बनाने वाला आरोपी राजस्थान से पुलिस के हाथ लगा है. आरोपी के पास से मोबाइल और फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. वहीं, नैनीताल पुलिस ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने का आग्रह किया है.

FAKE WEBSITE CREATOR ARRESTED
कैंची धाम की फर्जी वेबसाइट बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार (photo- ETV Bharat)

नैनीताल: कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं के साथ रूम बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम समयदीन खान निवासी जटवास थाना सीकरी जिला डींग बताया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयोग 4 मोबाइल और फर्जी सिम कार्डों को बरामद किया गया है.

बता दें कि कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मंदिर परिसर में कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी की गई थी. मामले में पीड़ित महेन्द्र सिंह निवासी गंगा भवन नैनीताल ने तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर कैंची धाम परिसर में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिये कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही है. जिसके आधार पर थाना भवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की जांच उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को दी गई.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा द्वारा मामले की संवेदनशीलता और आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा तकनीकी सहायता के जरिए अलवर और भरतपुर (राजस्थान) में दबिश दी गई और आरोपी समयदीन खान को गिरफ्तार किया गया.

नैनीताल पुलिस ने अपील की है कि होटल बुक करते समय फर्जी वेबसाइट और फर्जी फोन कॉल पर ध्यान न दें. अधिकारिक साइट से ही होटल बुक करें. वहीं, अगर आप साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं, तो तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर सूचना देकर शिकायत दर्ज कराएं. साथ ही नजदीकी पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज और cybercrime.gov.in पर मेल करें.

ये भी पढ़ें-

नैनीताल: कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं के साथ रूम बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम समयदीन खान निवासी जटवास थाना सीकरी जिला डींग बताया है. आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयोग 4 मोबाइल और फर्जी सिम कार्डों को बरामद किया गया है.

बता दें कि कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मंदिर परिसर में कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी की गई थी. मामले में पीड़ित महेन्द्र सिंह निवासी गंगा भवन नैनीताल ने तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैंची धाम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर कैंची धाम परिसर में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिये कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही है. जिसके आधार पर थाना भवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की जांच उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को दी गई.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा द्वारा मामले की संवेदनशीलता और आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा तकनीकी सहायता के जरिए अलवर और भरतपुर (राजस्थान) में दबिश दी गई और आरोपी समयदीन खान को गिरफ्तार किया गया.

नैनीताल पुलिस ने अपील की है कि होटल बुक करते समय फर्जी वेबसाइट और फर्जी फोन कॉल पर ध्यान न दें. अधिकारिक साइट से ही होटल बुक करें. वहीं, अगर आप साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं, तो तुरंत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर सूचना देकर शिकायत दर्ज कराएं. साथ ही नजदीकी पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज और cybercrime.gov.in पर मेल करें.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.