चंपावत: रीठा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को रीठा साहिब पुलिस ने कुछ घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता की मां के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी. बहरहाल आरोपी को रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया है.
पुलिस के हाथ लगा छेड़छाड़ का आरोपी: मामले में तीन नवंबर को नाबालिग पीड़िता के चाचा द्वारा थाना रीठा साहिब में तहरीर दी गई थी, जिसमें बताया गया था कि आरोपी ने उनके घर में घुसकर उसकी नाबालिग भतीजी के साथ छेड़छाड़ की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 74/ 115/ 351/352/ 333 BNS और पॉक्सो एक्ट के तहत मामल दर्ज किया था. मिली जानकारी अनुसार उक्त मामले की विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी चंपावत द्वारा SI साबिया अंसारी को सुपुर्द की गई थी.
हल्द्वानी में 5 जुआरी गिरफ्तार: हल्द्वानी में लालकुआं कोतवाली पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 10,3600 रुपए की नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं. लालकुआं कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा ने बताया कि दीपावली को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच मोटाहल्दु स्थित एक होटल में छापेमारी की गई. पकड़े गए सभी आरोपी लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि होटल में काफी दिनों से जुआ का कारोबार चल रहा था. जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है.
भैया दूज पर पुलिस ने महिला की लौटाई खुशियां: भाईदूज के मौके पर हल्द्वानी पुलिस ने एक महिला का खोया हुआ ट्रॉली बैग लौटाया है. बताया जा रहा है कि महिला का ट्रॉली बैग रोडवेज चौराहा से गुम हो गया था. जिसमें करीब 5 लाख रुपए के जेवरात रखे थे. महिला मौलीखाल से भैया दूज त्योहार के लिए हल्द्वानी आई थी. महिला ने हल्द्वानी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की है.
ये भी पढ़ें-