भिलाई : खुर्सीपार थाना क्षेत्र में डॉग को पत्थर से मारने और रोकने पर महिला से गाली गलौज करने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया है.पुलिस ने इस घटना के बाद आम जनता से अपील की है कि होली के दौरान वो किसी भी बेजुबान जानवर को परेशान ना करे. साथ ही जानवरों पर केमिकल रंग ना डाले. ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने युवक के गिरफ्तार किया है.
डॉग को मारने वाला गिरफ्तार : छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि खुर्सीपार निवासी लक्की राव के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आरोपी स्ट्रीट डॉग को बड़े पत्थर से मार रहा था.इसी दौरान एक महिला की नजर युवक पर पड़ी.
''महिला ने युवक को ऐसा काम करने से रोका तो उल्टा युवक महिला से ही गाली गलौज करने लगा. इसके बाद एनिमल रेस्क्यूअर आदर्श राय ने खुर्सीपार थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.'' हरीश पाटिल, सीएसपी
सीसीटीवी में दिखी बेरहमी : शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. शिकायत करने वाले ने इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया.पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिला. उसमें आरोपी एक स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से पत्थर मारता हुआ दिख रहा था. फुटेज देखने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 429 तहत एफआईआर दर्ज की है. बाद में महिला से गाली गलौज और धमकी देने की धारा भी जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.