ETV Bharat / state

गंगोत्री हाईवे पर बोल्डर गिरने से एमपी के तीर्थयात्री की मौत, ओजरी डबरकोट में यमुनोत्री हाईवे बंद - Accident on Gangotri Highway

Boulder fell on Gangotri Highway, Rain in Ojri Dabarkot गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया. यहां बोल्डर गिरने से एमपी के तीर्थयात्री की मौत हो गई. घटना के वक्त वाहन में 8 यात्री सवार थे.

Etv Bharat
गंगोत्री हाईवे पर बोल्डर गिरने से एमपी के तीर्थयात्री की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 3, 2024, 9:27 PM IST

Updated : Jun 3, 2024, 10:06 PM IST

गंगोत्री हाईवे पर बोल्डर गिरने से एमपी के तीर्थयात्री की मौत (Etv Bharat)

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर सुनगर के पास पहाड़ी से एक बोल्डर गाड़ी के उपर गिरने से एक यात्री की मौत हो गई. वाहन में मध्य प्रदेश के 8 तीर्थयात्री सवार थे. बोल्डर आने से तीर्थयात्रियों में हडकंप मच गया. जिसके बाद चालक की सूझबूझ से वाहन को दूसरी ओर लेकर सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले गया. इसके अलावा जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में आंधी-तूफान से एक आवासीय मकान की छत उड़ गई. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. उधर, यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डबरकोट में बारिश के बीच मलबा व पत्थर आने से यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया. जिस पर यात्री वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है.

बोल्डर गिरने से एमपी के तीर्थयात्री की मौत: सोमवार देर शाम गंगोत्री धाम जा रहे मध्य प्रदेश के यात्रियों के वाहन पर सुनगर के समीप पहाड़ी से एक बोल्डर आ गिरा. जिसमें वाहन में आगे बैठे एक यात्री को गंभीर चोट आई. वहीं वाहन चालक ने अपनी सूझबूझ से वाहन को वहां से निकालकर घायल यात्रियों को गंगनानी स्थित एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया. जहां पर यात्री उमेश रैकवार पुत्र महेश रैकवार उम्र 30 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में शव को ले जाने के लिए 108 को बुलाया, लेकिन 108 ने शव को ले जाने से मना कर दिया. जिसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया. स्थिति को देखते हुए 108 कर्मी शव ले जाने के लिए तैयार हुए.

गंगोत्री हाईवे पर हो रहे सड़क हादसे: बता दें इससे पहले भी गंगोत्री हाईवे पर एक टैंपो ट्रेवल पलटा था. जिसमें 15 तीर्थयात्री सवार थे. जिसमें 8 लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई थी. वहीं बीते शुक्रवार को भी डबरानी के पास चट्टान टूटने से एक की मौत हो गई थी, जबकि 12 घायल हो गए थे.

ओजरी डबरकोट में यमुनोत्री हाईवे बंद: यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डबरकोट में बारिश के बीच मलबा व पत्थर आने से यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया. जिस पर यात्री वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया. यमुनोत्री धाम सहित गीठ पट्टी क्षेत्र के 12 गांव में झमाझम बारिश हुई. बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डबरकोट में पानी के साथ मलबा व पत्थर आ गए. जिससे यमुनोत्री हाईवे बंद होने पर पुलिस ने यात्री वाहनों को पालीगाड, स्यानाचट्टी, रानाचट्टी, जानकीचट्टी व बड़कोट आदि सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने यात्रियों को ओजरी डबरकोट में हाईवे बंद होने की जानकारी भी दी.

पढे़ं- उत्तराखंड में काउंटिंग की फुल फ्लैश तैयारी, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, 27 आब्जर्वर तैनात, एक क्लिक में पढ़ें डिटेल - Uttarakhand Counting Preparations

गंगोत्री हाईवे पर बोल्डर गिरने से एमपी के तीर्थयात्री की मौत (Etv Bharat)

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर सुनगर के पास पहाड़ी से एक बोल्डर गाड़ी के उपर गिरने से एक यात्री की मौत हो गई. वाहन में मध्य प्रदेश के 8 तीर्थयात्री सवार थे. बोल्डर आने से तीर्थयात्रियों में हडकंप मच गया. जिसके बाद चालक की सूझबूझ से वाहन को दूसरी ओर लेकर सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले गया. इसके अलावा जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में आंधी-तूफान से एक आवासीय मकान की छत उड़ गई. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. उधर, यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डबरकोट में बारिश के बीच मलबा व पत्थर आने से यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया. जिस पर यात्री वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है.

बोल्डर गिरने से एमपी के तीर्थयात्री की मौत: सोमवार देर शाम गंगोत्री धाम जा रहे मध्य प्रदेश के यात्रियों के वाहन पर सुनगर के समीप पहाड़ी से एक बोल्डर आ गिरा. जिसमें वाहन में आगे बैठे एक यात्री को गंभीर चोट आई. वहीं वाहन चालक ने अपनी सूझबूझ से वाहन को वहां से निकालकर घायल यात्रियों को गंगनानी स्थित एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया. जहां पर यात्री उमेश रैकवार पुत्र महेश रैकवार उम्र 30 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने इस संबंध में शव को ले जाने के लिए 108 को बुलाया, लेकिन 108 ने शव को ले जाने से मना कर दिया. जिसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया. स्थिति को देखते हुए 108 कर्मी शव ले जाने के लिए तैयार हुए.

गंगोत्री हाईवे पर हो रहे सड़क हादसे: बता दें इससे पहले भी गंगोत्री हाईवे पर एक टैंपो ट्रेवल पलटा था. जिसमें 15 तीर्थयात्री सवार थे. जिसमें 8 लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई थी. वहीं बीते शुक्रवार को भी डबरानी के पास चट्टान टूटने से एक की मौत हो गई थी, जबकि 12 घायल हो गए थे.

ओजरी डबरकोट में यमुनोत्री हाईवे बंद: यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डबरकोट में बारिश के बीच मलबा व पत्थर आने से यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया. जिस पर यात्री वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया. यमुनोत्री धाम सहित गीठ पट्टी क्षेत्र के 12 गांव में झमाझम बारिश हुई. बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डबरकोट में पानी के साथ मलबा व पत्थर आ गए. जिससे यमुनोत्री हाईवे बंद होने पर पुलिस ने यात्री वाहनों को पालीगाड, स्यानाचट्टी, रानाचट्टी, जानकीचट्टी व बड़कोट आदि सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने यात्रियों को ओजरी डबरकोट में हाईवे बंद होने की जानकारी भी दी.

पढे़ं- उत्तराखंड में काउंटिंग की फुल फ्लैश तैयारी, सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, 27 आब्जर्वर तैनात, एक क्लिक में पढ़ें डिटेल - Uttarakhand Counting Preparations

Last Updated : Jun 3, 2024, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.