श्रीगंगानगर. जिले में रविवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा घटित हो गया. सादुलशहर कस्बे के नजदीक गदरखेड़ा तिराहे के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
सादुलशहर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि निकटवर्ती गांव राजपुरा के तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर सादुलशहर में मजदूरी कर वापस लौट रहे थे. गांव गदरखेड़ा के तिराहे के पास सामने से आ रहे बाइक सवार युवक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक पर सवार चारों युवक उछल कर दूर जा गिरे. एक युवक के सिर पर गहरी चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाकी तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
तीन युवकों को किया गया रेफर : हादसे में तीन लोगों को हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है. हवलदार विनोद कुमार ने बताया कि मृतक मोनू अपने भाई सोनू और अन्य साथी श्रवण के साथ सादुलशहर में मजदूरी करता था और काम खत्म होने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था कि सामने से जगदीप सिंह अपनी बाइक पर सवार हो कर आ रहा था. तभी दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई. अस्पताल में डॉक्टर महावीर जाट, डॉ. गुलशन अरोड़ा, डॉ. गौरव गुप्ता और नर्सिंग कर्मी राजेंद्र ने घायलों का इलाज किया. इस दौरान अस्पताल में स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.