ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्टील प्लांट में हादसा, एक मजदूर की दर्दनाक मौत - Steel Plant of Chhattisgarh - STEEL PLANT OF CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां स्टील प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में फंसने से एक मजदूर घायल हो गया. इलाज के दौरान एक अगस्त को मजदूर की मौत हो गई.

STEEL PLANT OF CHHATTISGARH
रायगढ़ स्टील प्लांट में हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 3, 2024, 7:58 PM IST

रायगढ़: रायगढ़ के स्टील प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां कन्वेयर बेल्ट में फंसने से एक मजदूर बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के दौरान मजदूर की मौत बिलासपुर में हो गई. रायगढ़ पुलिस ने शनिवार को मीडिया से यह जानकारी साझा की है. 31 जुलाई को नहरपाली गांव के पास जिंदल स्टील प्लांट में यह हादसा हुआ. इसमें यादराम यादव नाम के कर्मचारी की मौत हो गई.

JSW प्लांट की घटना: रायगढ़ के जिस प्लांट में यह हादसा हुआ है ये प्लांट जेएसडब्ल्यू प्लांट है. यहां बुधवार को यादराम यादव ब्लास्ट फर्नेस के सेक्शन में काम कर रहा था. काम के दौरान वह कन्वेयर ब्लेट में फंस गया. इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल होने के बाद प्लांट के लोग उसे स्थानीय अस्पताल में ले गए. उसके बाद उसे बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मजदूर के परिवार ने किया प्रदर्शन: हादसे में घायल मजदूर की गुरुवार को मौत होने के बाद लोगों और मजदूरों ने बवाल काटा. शुक्रवार को लोगों के साथ मजदूरों ने स्टील प्लांट के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्लांट प्रबंधन ने मजदूरों को शांत किया उसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया.

पुलिस ने केस किया दर्ज: जेएसडब्ल्यू प्लांट में हादसे के बाद हुई मौत को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. अब देखना होगा कि जांच में निकलकर क्या आता है.

सोर्स: पीटीआई

छत्तीसगढ़ के मिनी स्टील प्लांटों में स्ट्राइक पर बोले सीएम विष्णुदेव साय, जल्द निकलेगा समाधान

छत्तीसगढ़ में टैरिफ को लेकर मिनी स्टील प्लांट्स बंद, बढ़े दाम सरकार से कम करने की मांग, इधर कारोबार पर भी असर

रायगढ़: रायगढ़ के स्टील प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां कन्वेयर बेल्ट में फंसने से एक मजदूर बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के दौरान मजदूर की मौत बिलासपुर में हो गई. रायगढ़ पुलिस ने शनिवार को मीडिया से यह जानकारी साझा की है. 31 जुलाई को नहरपाली गांव के पास जिंदल स्टील प्लांट में यह हादसा हुआ. इसमें यादराम यादव नाम के कर्मचारी की मौत हो गई.

JSW प्लांट की घटना: रायगढ़ के जिस प्लांट में यह हादसा हुआ है ये प्लांट जेएसडब्ल्यू प्लांट है. यहां बुधवार को यादराम यादव ब्लास्ट फर्नेस के सेक्शन में काम कर रहा था. काम के दौरान वह कन्वेयर ब्लेट में फंस गया. इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल होने के बाद प्लांट के लोग उसे स्थानीय अस्पताल में ले गए. उसके बाद उसे बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मजदूर के परिवार ने किया प्रदर्शन: हादसे में घायल मजदूर की गुरुवार को मौत होने के बाद लोगों और मजदूरों ने बवाल काटा. शुक्रवार को लोगों के साथ मजदूरों ने स्टील प्लांट के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्लांट प्रबंधन ने मजदूरों को शांत किया उसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया.

पुलिस ने केस किया दर्ज: जेएसडब्ल्यू प्लांट में हादसे के बाद हुई मौत को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. अब देखना होगा कि जांच में निकलकर क्या आता है.

सोर्स: पीटीआई

छत्तीसगढ़ के मिनी स्टील प्लांटों में स्ट्राइक पर बोले सीएम विष्णुदेव साय, जल्द निकलेगा समाधान

छत्तीसगढ़ में टैरिफ को लेकर मिनी स्टील प्लांट्स बंद, बढ़े दाम सरकार से कम करने की मांग, इधर कारोबार पर भी असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.