ETV Bharat / state

स्कूल जा रहे ई रिक्शा में कार ने मारी टक्कर, पांच बच्चे घायल - ACCIDENT IN LUCKNOW

Accident in Lucknow : दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला. पुलिस कर रही शिनाख्त होने का दावा.

कार की टक्कर के बाद पलटे ई रिक्शा.
कार की टक्कर के बाद पलटे ई रिक्शा. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 11:40 AM IST

लखनऊ : लोको कॉलोनी आनंद बाग के पास बुधवार सुबह बेकाबू कार चालक ने स्कूली बच्चों को ले जा रही दो ई रिक्शा में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों ई रिक्शा पलट गए और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद दुकानदारों ने दौड़कर बच्चों को संभाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित विद्यालयों और परिजनों को सूचना देने के साथ ही बच्चों को अस्पताल भेजवाया. वहीं दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. हालांकि पुलिस उसके शिनाख्त का दावा कर रही है.

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह सिटी मोंटेसरी, लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेंट ट्रेसा स्कूल के बच्चे दो ई रिक्शा से स्कूल जा रहे था. लोको कॉलोनी आनंद बाग के पास एक बेकाबू कार चालक ने दोनों ई रिक्शा में टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद दोनों रिक्शा पलट गए और बच्चों में चीख पुकार मच गई. बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने बच्चों को संभाला और पुलिस को सूचना दी. हालांकि इस बीच कई स्कूल का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया.



सीएमएस के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि प्राइवेट ई-रिक्शा में पांच बच्चे सीएमएस के थे. जिनमें से दो घायल है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी बच्चों को फस्ट ऐड देकर घर वापस भेज दिया गया है. वहीं पुलिस के सूचना के बाद पहुंचे एलपीएस और सेंट ट्रेसा स्कूल के स्टाफ और परिजनों की मदद से अन्य घायलों को अस्पताल भेजा गया.

लखनऊ : लोको कॉलोनी आनंद बाग के पास बुधवार सुबह बेकाबू कार चालक ने स्कूली बच्चों को ले जा रही दो ई रिक्शा में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दोनों ई रिक्शा पलट गए और कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद दुकानदारों ने दौड़कर बच्चों को संभाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित विद्यालयों और परिजनों को सूचना देने के साथ ही बच्चों को अस्पताल भेजवाया. वहीं दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. हालांकि पुलिस उसके शिनाख्त का दावा कर रही है.

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह सिटी मोंटेसरी, लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेंट ट्रेसा स्कूल के बच्चे दो ई रिक्शा से स्कूल जा रहे था. लोको कॉलोनी आनंद बाग के पास एक बेकाबू कार चालक ने दोनों ई रिक्शा में टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद दोनों रिक्शा पलट गए और बच्चों में चीख पुकार मच गई. बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने बच्चों को संभाला और पुलिस को सूचना दी. हालांकि इस बीच कई स्कूल का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया.



सीएमएस के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि प्राइवेट ई-रिक्शा में पांच बच्चे सीएमएस के थे. जिनमें से दो घायल है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी बच्चों को फस्ट ऐड देकर घर वापस भेज दिया गया है. वहीं पुलिस के सूचना के बाद पहुंचे एलपीएस और सेंट ट्रेसा स्कूल के स्टाफ और परिजनों की मदद से अन्य घायलों को अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढ़ें : Badaun Road Accident: स्कूल वैन और बस की टक्कर, चार छात्रों और ड्राइवर की मौत

यह भी पढ़ें : School bus overturns in Bikaner : अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, कई बच्चे घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.