चित्तौड़गढ़. मध्य प्रदेश के मल्हारगढ़ से उदयपुर जा रहा एक युवक लापरवाही के चलते हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. युवक किसी काम से ट्रेन से निंबाहेड़ा स्टेशन पर उतरा था. अचानक ट्रेन चल पड़ी तो वो भाग कर ट्रेन पकड़ने लगा, लेकिन उसका हाथ फिसल गया और ट्रैक पर जा गिरा. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल, शव निंबाहेड़ा मुर्दाघर में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद ही उसका पोस्टमार्टम होगा.
हैंडल छूटा और प्लैटफॉर्म के नीचे जा गिरा युवक : जीआरपी के हेड कांस्टेबल सावर सिंह के अनुसार मृतक की शिनाख्त मल्हारगढ़ निवासी 48 वर्षीय जितेंद्र पुत्र निरंजन गोयल के रूप में की गई है. वह जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस से रुटीन हेल्थ चेकअप के लिए उदयपुर जा रहा था. रास्ते में निंबाहेड़ा में ट्रेन रुकी तो वह नीचे उतर गया. कुछ समय बाद ही ट्रेन रवाना हो गई. यह देखकर वह घबरा गया और भागकर ट्रेन पकड़ने का प्रयास किया. उसने हैंडल भी पकड़ लिया, लेकिन हैंडल उसके हाथ से छूट गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच जा गिरा. इससे उसकी मौत हो गई.
यह देखकर स्टेशन पर मौजूद लोग पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से उसकी बॉडी को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया. ट्रेन पकड़ने के दौरान उसका एक बैग और कुछ कागजात स्टेशन पर ही गिर गए. इनके आधार पर उसकी शिनाख्त की गई और उसके परिजनों को सूचना भेजी गई. उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.