ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, धधकती रेल पटरी हवा में उछली - रेल मिलिंग यूनिट

Accident In Bhilai Steel Plant भिलाई स्टील प्लांट में एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई. बताया जा रहा है कि रोल मिल में तपती भट्टी से निकली पटरी ने अपना रास्ता बदला और रोलिंग टेबल के ऊपर उठने के कारण उछल गई.

Accident In Bhilai Steel Plant
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2024, 4:03 PM IST

भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है. रेल मिलिंग यूनिट में पटरी की ढलाई के समय धधकती हुई पटरी रोलिंग टेबल से अपनी दिशा भटक गई. इसके बाद वो आगे मशीन से टकराकर करीब 12 मीटर ऊंची उछली.हवा में पटरी को उछलता देखकर वहां काम करने वालों में अफरा तफरी मच गई.गनीमत ये थी कि पटरी जिस जगह पर जाकर गिरी वहां पर कोई भी वर्कर काम नहीं कर रहा था.नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना तय थी.

कैसे हुआ हादसा ?: रेल मिल में 800 मिडिल स्टैंड के पांचवें पास में रेल पटरी निकल रही थी. लगभग 10-15 मीटर रेल निकलना बचा ही था कि अचानक टेबल ऊपर उठ गया, जिसके चलते सीधी जाने वाली रेल ऊपर की तरफ चली गई. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ऐसा कभी होता नहीं है. लेकिन ये अप्रत्याशित घटना रेल मिल में घटी.


हो सकती थी बड़ी अनहोनी ? : रेल मिल के एक प्रत्यक्षकर्मी ने बताया कि रेल रोलिंग के दौरान कभी-कभी ऑपरेशन के कर्मी और अधिकारी उस क्षेत्र में खड़े होकर रोलिंग को देखते हैं. जहां से यह रेल लपेटते हुए नीचे आया है. यदि आज कोई कर्मी या अधिकारी उस स्थान पर खड़े रहते तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. शुक्र है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ

पहले भी हुई है घटना : रेल मिल के फिनिशिंग टेल्पर एरिया में 23 जनवरी को ठेका मजदूरों 126 नंबर रोल टेबल के एक रोलर का मोटर चेंज करने के दौरान अचानक रोल टेबल चल पड़ा. जिससे रोल टेबल पर रखी रेल पटरी कर्मी के पैर से टकरा गई. जिसके बाद कर्मी का पैर काटना पड़ा. वहीं आज मिल एरिया में अचानक टेबल उठ जाने से बड़ी अनहोनी होने से बच गई.

भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है. रेल मिलिंग यूनिट में पटरी की ढलाई के समय धधकती हुई पटरी रोलिंग टेबल से अपनी दिशा भटक गई. इसके बाद वो आगे मशीन से टकराकर करीब 12 मीटर ऊंची उछली.हवा में पटरी को उछलता देखकर वहां काम करने वालों में अफरा तफरी मच गई.गनीमत ये थी कि पटरी जिस जगह पर जाकर गिरी वहां पर कोई भी वर्कर काम नहीं कर रहा था.नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना तय थी.

कैसे हुआ हादसा ?: रेल मिल में 800 मिडिल स्टैंड के पांचवें पास में रेल पटरी निकल रही थी. लगभग 10-15 मीटर रेल निकलना बचा ही था कि अचानक टेबल ऊपर उठ गया, जिसके चलते सीधी जाने वाली रेल ऊपर की तरफ चली गई. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ऐसा कभी होता नहीं है. लेकिन ये अप्रत्याशित घटना रेल मिल में घटी.


हो सकती थी बड़ी अनहोनी ? : रेल मिल के एक प्रत्यक्षकर्मी ने बताया कि रेल रोलिंग के दौरान कभी-कभी ऑपरेशन के कर्मी और अधिकारी उस क्षेत्र में खड़े होकर रोलिंग को देखते हैं. जहां से यह रेल लपेटते हुए नीचे आया है. यदि आज कोई कर्मी या अधिकारी उस स्थान पर खड़े रहते तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. शुक्र है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ

पहले भी हुई है घटना : रेल मिल के फिनिशिंग टेल्पर एरिया में 23 जनवरी को ठेका मजदूरों 126 नंबर रोल टेबल के एक रोलर का मोटर चेंज करने के दौरान अचानक रोल टेबल चल पड़ा. जिससे रोल टेबल पर रखी रेल पटरी कर्मी के पैर से टकरा गई. जिसके बाद कर्मी का पैर काटना पड़ा. वहीं आज मिल एरिया में अचानक टेबल उठ जाने से बड़ी अनहोनी होने से बच गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.