ETV Bharat / state

लखीमपुर में हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया; एक की मौत, 14 लोग झुलसे - Accident during Tazia procession - ACCIDENT DURING TAZIA PROCESSION

लखीमपुर खीरी के गरदहा गांव में ताजिया निकालते वक्त बड़ा हादसा (ACCIDENT DURING TAZIA PROCESSION ) हो गया. ताजिया हाइटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे एक ताजिएदार की मौत हो गई और 14 लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

लखीमपुर खीरी में ताजिया जुलूस के दौरान हादसा.
लखीमपुर खीरी में ताजिया जुलूस के दौरान हादसा. (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 6:23 PM IST

लखीमपुर खीरी में हाइटेंशन लाइन से टकराया ताजिया. देखें खबर (Video Credit : Etv Bharat)

लखीमपुर खीरी/कानपुर/कासगंज : लखीमपुर खीरी जिले में मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गरदहा गांव में हाईवे पर निकाले जा रहे ताजिए के जुलूस के दौरान बड़ी दुर्घटना हो गई. ताजिया ऊपर से गुजर रही 33 हजार की लाइन की चपेट में आ गया. इससे ताजिए में तेज धमाके से आग लग गई. आग में झुलसने से एक ताजिएदार की मौत हो गई और करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी भेजा गया. जहां से नौ लोगों को शाहजहांपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर एसडीएम सहित कई अधिकारी पहुंच चुके हैं. वहीं कानपुर में आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में पुलिस ने जुलूस संचालक समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

लखीमपुर खीरी में निकाला गया ताजिया.
लखीमपुर खीरी में निकाला गया ताजिया. (Photo credit: ETV Bharat)


घटना जिले के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अमीननगर पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम गरदहा की है. बताया जा रहा है कि मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी तादाद में ताजिया कर्बला लेकर जा रहे थे. इसी दौरान ताजिया ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. इससे करीब 24 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने आननफानन घायलों को नजदीकी सीएचसी पहुंचाया है. जहां इलाज के दौरान हसीब (21) पुत्र शमशाद की मौत हो गई. इसके बाद नौ घायलों को हायर सेंटर शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया.

मोहम्मदी क्षेत्र के सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गरदहा गांव में ताजिया हाई टेंशन तार में टच होने के कारण 13 लोग इंजर्ड हो गए हैं. सभी लोगों को सीएचसी मोहम्मदी में एडमिट कराया गया था. जहां से नौ लोगों को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मौके पर स्थित सामान्य है.

कानपुर मामले में एक्शन की जानकारी देते अधिकारी. (Video Credit : Etv Bharat)

आपत्तिजनक नारेबाजी मामले में जुलूस संचालक समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कानपुर साउथ के जूही के परमपुरवा इलाके में मुहर्रम जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में पुलिस ने जुलूस संचालक अनीश समेत 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. नारेबाजी से संबधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

कासगंज में मोहर्रम के जुलूस के दौरान लाठीचार्ज

कासगंज में मोहर्रम के अवसर पर बुधवार रात सुपुर्द-ए-ख़ाक के लिए ले जाए जा रहे ताजिया जूलूस के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने का मामला सामने आया है. इस बाबत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंजडुंडवारा थाने में तहरीर भी दी गई है.

अब्दुल हफीज गांधी का कहना है कि मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जा रहा था. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने बेवजह लाठीचार्ज किया. इससे ताजिया भी क्षतिग्रस्त हुआ। कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि मुस्लिम समाज की तरफ से गुरुवार को शिकायती पत्र मिला है. मामले की पूरी जांच कराई जाएगी. इसमें कोई भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : जुलूस निकालने के दौरान हाईटेंशन लाइन से ताजिया में लगी आग, 2 की मौत, 52 लोग झुलसे

यह भी पढ़ें : Watch : लखनऊ में हाइटेंशन लाइन के चपेट में आई ताजिया, युवक झुलसा

लखीमपुर खीरी में हाइटेंशन लाइन से टकराया ताजिया. देखें खबर (Video Credit : Etv Bharat)

लखीमपुर खीरी/कानपुर/कासगंज : लखीमपुर खीरी जिले में मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गरदहा गांव में हाईवे पर निकाले जा रहे ताजिए के जुलूस के दौरान बड़ी दुर्घटना हो गई. ताजिया ऊपर से गुजर रही 33 हजार की लाइन की चपेट में आ गया. इससे ताजिए में तेज धमाके से आग लग गई. आग में झुलसने से एक ताजिएदार की मौत हो गई और करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी भेजा गया. जहां से नौ लोगों को शाहजहांपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर एसडीएम सहित कई अधिकारी पहुंच चुके हैं. वहीं कानपुर में आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में पुलिस ने जुलूस संचालक समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

लखीमपुर खीरी में निकाला गया ताजिया.
लखीमपुर खीरी में निकाला गया ताजिया. (Photo credit: ETV Bharat)


घटना जिले के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अमीननगर पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम गरदहा की है. बताया जा रहा है कि मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी तादाद में ताजिया कर्बला लेकर जा रहे थे. इसी दौरान ताजिया ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. इससे करीब 24 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने आननफानन घायलों को नजदीकी सीएचसी पहुंचाया है. जहां इलाज के दौरान हसीब (21) पुत्र शमशाद की मौत हो गई. इसके बाद नौ घायलों को हायर सेंटर शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया.

मोहम्मदी क्षेत्र के सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गरदहा गांव में ताजिया हाई टेंशन तार में टच होने के कारण 13 लोग इंजर्ड हो गए हैं. सभी लोगों को सीएचसी मोहम्मदी में एडमिट कराया गया था. जहां से नौ लोगों को शाहजहांपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मौके पर स्थित सामान्य है.

कानपुर मामले में एक्शन की जानकारी देते अधिकारी. (Video Credit : Etv Bharat)

आपत्तिजनक नारेबाजी मामले में जुलूस संचालक समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कानपुर साउथ के जूही के परमपुरवा इलाके में मुहर्रम जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी के मामले में पुलिस ने जुलूस संचालक अनीश समेत 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. नारेबाजी से संबधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

कासगंज में मोहर्रम के जुलूस के दौरान लाठीचार्ज

कासगंज में मोहर्रम के अवसर पर बुधवार रात सुपुर्द-ए-ख़ाक के लिए ले जाए जा रहे ताजिया जूलूस के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने का मामला सामने आया है. इस बाबत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंजडुंडवारा थाने में तहरीर भी दी गई है.

अब्दुल हफीज गांधी का कहना है कि मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जा रहा था. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने बेवजह लाठीचार्ज किया. इससे ताजिया भी क्षतिग्रस्त हुआ। कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि मुस्लिम समाज की तरफ से गुरुवार को शिकायती पत्र मिला है. मामले की पूरी जांच कराई जाएगी. इसमें कोई भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : जुलूस निकालने के दौरान हाईटेंशन लाइन से ताजिया में लगी आग, 2 की मौत, 52 लोग झुलसे

यह भी पढ़ें : Watch : लखनऊ में हाइटेंशन लाइन के चपेट में आई ताजिया, युवक झुलसा

Last Updated : Jul 18, 2024, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.