धनबादः एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बलियापुर प्रखंड अंचल कार्यालय में दबिश दी. एसीबी की टीम ने ब्लॉक कॉर्डिनेटर जयंत कुमार डे को तीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों दबोचने सफलता हासिल की है. करीब डेढ़ घंटे तक की चली कार्रवाई के बाद आरोपी जयंत कुमार डे को एसीबी की टीम गिरफ्तार कर अपने साथ कार्यालय ले गई. इस कार्रवाई से बलियापुर प्रखंड अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है. प्रखंड अंचल के सभी कर्मी अपने अपने कार्यालय से बाहर निकल कर आ गए.
इस कार्रवाई की जानकारी एसीबी के एसपी सहदेव साव ने मीडिया को दी. पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुए एसीबी एसपी ने बताया कि बलियापुर भिखाराजपुर के रहने वाले संवेदक मोहम्मद इरशाद की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. संवेदक को फाइबर ब्लॉक बिछाने के दो कार्य मिले थे, करीब 5 लाख का ये कार्य था. बिल पास कराने के लिए तीस हजार रुपए घूस की मांग की जा रही थी. इसमें कई अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आने की गुंजाइश है. आरोपी से पूछताछ में जो भी नाम आएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
बता दें कि गोलमारा हरी मंदिर और दोलाबड़ में फाइबर ब्लॉक का काम हुआ था, उसी काम का बिल पास कराने के लिए मोहम्मद इरशाद लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रहा था. लेकिन जयंत कुमार डे के द्वारा बिल पास करने के बदले 30 हजार रुपये की मांग की गयी थी. इसे लेकर संवेदक ने एसीबी से शिकायत की थी. शिकायतकर्ता से मिली सूचना के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को कार्यालय से तीस हजार रुपए घूस लेते हुए आरोपी जयंत कुमार डे को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें- एसीबी की टीम ने लातेहार में पंचायत सेवक को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार - Panchayat sewak arrested
इसे भी पढ़ें- एसीबी की कार्रवाई, अनगड़ा सीओ ऑफिस का राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार