ETV Bharat / state

बड़गाई जमीन मामला: रांची, गिरिडीह, चाईबासा और हजारीबाग में एसीबी रेड - Bargai land case

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2024, 10:00 AM IST

Updated : Sep 11, 2024, 11:21 AM IST

Bargai land case. झारखंड के चार जिलों में एसीबी ने रेड किया है. रांची, हजारीबाग, गिरिडीह और चाईबासा में बड़गाई जमीन घोटाले को लेकर एसीबी ने रेड किया.

Bargai land case
एसीबी ऑफिस रांची (ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड के चर्चित बड़गाई जमीन मामले को लेकर झारखंड पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो सक्रिय हो गई है. बड़गाई जमीन घोटाले को लेकर एसीबी की टीम ने राजधानी रांची, चाईबासा और हजारीबाग में छापेमारी कर रही है. बड़गाई जमीन घोटाले मामले में रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. अब इस मामले की जांच एसीबी कर रही है.

रांची में एसीबी की छापेमारी (ईटीवी भारत)

इधर, हजारीबाग में सदर अनुमंडल कार्यालय और उनके आवास पर एसीबी की टीम पहुंची है. आठ सदस्यीय टीम पर्याप्त सुरक्षाबलों की उपस्थिति में कार्यालय का निरीक्षण कर रही है. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को कार्यालय या आवास पर अंदर जाने की अनुमति नहीं है. सुरक्षाबलों ने कार्यालय को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. इस निरीक्षण में एसडीओ ऑफिस के कई कर्मचारी भी मौजूद हैं. लेकिन एसडीओ शैलेश कुमार अपने समाहरणालय कार्यालय में नहीं है. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह अपने आवास पर होंगे.

Bargai land case
कार्यालय के बाहर सुरक्षाकर्मी (ईटीवी भारत)

वहीं, गिरिडीह में सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी उदय शंकर प्रसाद के घर पर एसीबी की टीम ने छापेमारी की है. बुधवार की सुबह ही एसीबी की टीम उदय शंकर के घर पर पहुंची यहां पर छापेमारी शुरू की. लगभग आधा दर्जन वाहनों पर सवार होकर एसीबी की टीम ने दबिश दी है. उदय शंकर प्रसाद के पुत्र सरकारी विभाग में अच्छे पद पर कार्यरत हैं जिसमें शैलेश कुमार- एसडीओ हजारीबाग, विकास कुमार सिन्हा- एजी ऑफिस रांची, रिंकू सिन्हा- साईं मार्बल और नीलेश कुमार- एक्साइज विभाग साहिबगंज में पदस्थापित हैं.

Bargai land case
गिरिडीह में रेड (ईटीवी भारत)

वहीं पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी के अंचल कार्यालय में बुधवार को निगरानी विभाग ने छापेमारी की. निगरानी विभाग ने नोवामुंडी अंचलाधिकारी (सीओ) मनोज कुमार के कार्यालय एवं टाटा स्टील स्थित आवास में छापेमारी की. जानकारी अनुसार सीओ मनोज कुमार के आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने अचानक उनके आवास एव कार्यालय पहुंच कर छापेमारी शुरू की. निगरानी विभाग की टीम ने दो अलग अलग जगहों पर जाकर जरूरी फाइलों की जांच की. इस दौरान किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

निगरानी की छापेमारी की खबर को लेकर पूरे अंचल विभाग में हड़कंप मच गया. निगरानी टीम ने बताया कि रांची के एक जमीन के मामले में टीम छापेमारी कर रही है. साथ ही रांची, हजारीबाग समेत अन्य जगहों में एक साथ छापामारी की जा रही है. छापेमारी की जाने वाली दोनों जगहों पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. निगरानी विभाग के अधिकारी ने मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया है और घर के अंदर छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें:

लातेहार में एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते सदर अस्पताल का फार्मासिस्ट गिरफ्तार - ACB arrested pharmacist

अनाज गबन मामले में ठेकेदार रामजी पांडे पर दर्ज एफआईआर में क्या है आरोप, जानिए किसने दर्ज कराया है मामला - Food Corporation of India

रांची: झारखंड के चर्चित बड़गाई जमीन मामले को लेकर झारखंड पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो सक्रिय हो गई है. बड़गाई जमीन घोटाले को लेकर एसीबी की टीम ने राजधानी रांची, चाईबासा और हजारीबाग में छापेमारी कर रही है. बड़गाई जमीन घोटाले मामले में रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. अब इस मामले की जांच एसीबी कर रही है.

रांची में एसीबी की छापेमारी (ईटीवी भारत)

इधर, हजारीबाग में सदर अनुमंडल कार्यालय और उनके आवास पर एसीबी की टीम पहुंची है. आठ सदस्यीय टीम पर्याप्त सुरक्षाबलों की उपस्थिति में कार्यालय का निरीक्षण कर रही है. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को कार्यालय या आवास पर अंदर जाने की अनुमति नहीं है. सुरक्षाबलों ने कार्यालय को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. इस निरीक्षण में एसडीओ ऑफिस के कई कर्मचारी भी मौजूद हैं. लेकिन एसडीओ शैलेश कुमार अपने समाहरणालय कार्यालय में नहीं है. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि वह अपने आवास पर होंगे.

Bargai land case
कार्यालय के बाहर सुरक्षाकर्मी (ईटीवी भारत)

वहीं, गिरिडीह में सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी उदय शंकर प्रसाद के घर पर एसीबी की टीम ने छापेमारी की है. बुधवार की सुबह ही एसीबी की टीम उदय शंकर के घर पर पहुंची यहां पर छापेमारी शुरू की. लगभग आधा दर्जन वाहनों पर सवार होकर एसीबी की टीम ने दबिश दी है. उदय शंकर प्रसाद के पुत्र सरकारी विभाग में अच्छे पद पर कार्यरत हैं जिसमें शैलेश कुमार- एसडीओ हजारीबाग, विकास कुमार सिन्हा- एजी ऑफिस रांची, रिंकू सिन्हा- साईं मार्बल और नीलेश कुमार- एक्साइज विभाग साहिबगंज में पदस्थापित हैं.

Bargai land case
गिरिडीह में रेड (ईटीवी भारत)

वहीं पश्चिम सिंहभूम जिले के नोवामुंडी के अंचल कार्यालय में बुधवार को निगरानी विभाग ने छापेमारी की. निगरानी विभाग ने नोवामुंडी अंचलाधिकारी (सीओ) मनोज कुमार के कार्यालय एवं टाटा स्टील स्थित आवास में छापेमारी की. जानकारी अनुसार सीओ मनोज कुमार के आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने अचानक उनके आवास एव कार्यालय पहुंच कर छापेमारी शुरू की. निगरानी विभाग की टीम ने दो अलग अलग जगहों पर जाकर जरूरी फाइलों की जांच की. इस दौरान किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

निगरानी की छापेमारी की खबर को लेकर पूरे अंचल विभाग में हड़कंप मच गया. निगरानी टीम ने बताया कि रांची के एक जमीन के मामले में टीम छापेमारी कर रही है. साथ ही रांची, हजारीबाग समेत अन्य जगहों में एक साथ छापामारी की जा रही है. छापेमारी की जाने वाली दोनों जगहों पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. निगरानी विभाग के अधिकारी ने मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया है और घर के अंदर छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ें:

लातेहार में एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते सदर अस्पताल का फार्मासिस्ट गिरफ्तार - ACB arrested pharmacist

अनाज गबन मामले में ठेकेदार रामजी पांडे पर दर्ज एफआईआर में क्या है आरोप, जानिए किसने दर्ज कराया है मामला - Food Corporation of India

Last Updated : Sep 11, 2024, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.