ETV Bharat / state

बलरामपुर में ACB का एक्शन, रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार - ACB raid in education department

एंटी करप्शन ब्यूरो ने शिक्षा विभाग के बाबू को गिरफ्तार किया. पकड़े गए बाबू पर आरोप है कि वो प्यून से रिश्वत की रकम ले रहा था. एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से बीईओ दफ्तर में हड़कंप मच गया.

ACB raid in education department
प्यून से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया बाबू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 13, 2024, 5:52 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 6:11 PM IST

बलरामपुर रामानुजगंज: एसीबी की टीम ने मंगलवार को बीईओ दफ्तर में छापा मारा. ACB ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में तैनात बाबू को रंगे हाथों पकड़ा है. बाबू पर प्यून से रिश्वत लेने का आरोप है. एसीबी की टीम ने कर्मचारी को पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोप है कि प्यून नितिन पटेल को एरियर के पैसे निकलवाने थे. पैसे निकलवाने के लिए बाबू ने नितिन पटेल से पैसों की मांग की. इस बात की शिकायत फरियादी ने एसीबी की टीम से की. जिसके बाद बाबू को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया.

शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार: फरियादी का आरोप था कि बाबू ने एरियर की राशि निकलवाने के नाम पर उससे घूस की मांग की गई. फरियादी से आरोपी ने 12 हजार रुपए मांगे. इस बात की शिकायत नितिन पटले ने एसीबी की टीम से की. जिसके बाद केमिकल लगे नोट फरियादी को दिए गए. फरियादी ने जैसे ही बाबू को पैसे दफ्तर में दिए. पहले से तैनात एसीबी की टीम ने बाबू को दबोच लिया. एसीबी की टीम अब

एसीबी की कार्रवाई से मचा हड़कंप: बलरामपुर रामानुजगंज जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी कार्रवाई से शासकीय विभागों में हड़कंप मच गया है. रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खेल से आम जनता के साथ ही शासकीय विभागों के कर्मचारी भी परेशान हैं. एसीबी टीम अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्रिय नजर आ रही है.

डीईओ टीआर साहू के घरों पर ACB का छापा, बिलासपुर और कवर्धा में एक साथ कार्रवाई - ACB raid on DEO
नारायणपुर में रिश्वत लेते SDM दफ्तर का बाबू गिरफ्तार, ACB ने रंगेहाथों दबोचा - Narayanpur SDM office clerk arrest
रानू साहू, सौम्या चौरसिया और समीर बिश्नोई की बढ़ी मुश्किलें, ईओडब्ल्यू और एसीबी ने फिर दर्ज किया केस - Chhattisgarh Coal Scam

बलरामपुर रामानुजगंज: एसीबी की टीम ने मंगलवार को बीईओ दफ्तर में छापा मारा. ACB ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में तैनात बाबू को रंगे हाथों पकड़ा है. बाबू पर प्यून से रिश्वत लेने का आरोप है. एसीबी की टीम ने कर्मचारी को पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोप है कि प्यून नितिन पटेल को एरियर के पैसे निकलवाने थे. पैसे निकलवाने के लिए बाबू ने नितिन पटेल से पैसों की मांग की. इस बात की शिकायत फरियादी ने एसीबी की टीम से की. जिसके बाद बाबू को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया.

शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार: फरियादी का आरोप था कि बाबू ने एरियर की राशि निकलवाने के नाम पर उससे घूस की मांग की गई. फरियादी से आरोपी ने 12 हजार रुपए मांगे. इस बात की शिकायत नितिन पटले ने एसीबी की टीम से की. जिसके बाद केमिकल लगे नोट फरियादी को दिए गए. फरियादी ने जैसे ही बाबू को पैसे दफ्तर में दिए. पहले से तैनात एसीबी की टीम ने बाबू को दबोच लिया. एसीबी की टीम अब

एसीबी की कार्रवाई से मचा हड़कंप: बलरामपुर रामानुजगंज जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी कार्रवाई से शासकीय विभागों में हड़कंप मच गया है. रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के खेल से आम जनता के साथ ही शासकीय विभागों के कर्मचारी भी परेशान हैं. एसीबी टीम अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्रिय नजर आ रही है.

डीईओ टीआर साहू के घरों पर ACB का छापा, बिलासपुर और कवर्धा में एक साथ कार्रवाई - ACB raid on DEO
नारायणपुर में रिश्वत लेते SDM दफ्तर का बाबू गिरफ्तार, ACB ने रंगेहाथों दबोचा - Narayanpur SDM office clerk arrest
रानू साहू, सौम्या चौरसिया और समीर बिश्नोई की बढ़ी मुश्किलें, ईओडब्ल्यू और एसीबी ने फिर दर्ज किया केस - Chhattisgarh Coal Scam
Last Updated : Aug 13, 2024, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.