बहरोड़: पूर्व विधायक बलजीत यादव के सहित 8 अधिकारियों के खिलाफ एसीबी ने जयपुर में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. उन पर बच्चों की खेल सामग्री में भ्रष्टाचार का आरोप है.
कांग्रेस नेता ने की थी शिकायत: एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव के खिलाफ बच्चों की खेल सामग्री में भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस नेता संजय यादव ने 2023 में शिकायत दर्ज कराई थी. कांग्रेस नेता यादव ने शिकायत में बताया था कि बलजीत यादव ने अपने कार्यकाल में अपने कोटे से सरकारी स्कूल के बच्चों की खेल किट में भ्रष्टाचार किया था. एसीबी ने प्रारंभिक जांच करवाई. शिकायत सही पाए जाने पर जयपुर में एसीबी ने मामला दर्ज कर लिया.
पढ़ें: खेतड़ी उपखंड अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, नाम ट्रांसफर के लिए मांगे थे 3 लाख
बोगस फर्मों के नाम दिए: जांच में सामग्री आपूर्ति करने वाली फर्मों को फर्जी व बोगस बताया गया था. खेल सामग्री आपूर्ति करने वाली फर्म शर्मा स्पोर्ट्स, बालाजी कंप्लीट सॉल्यूशन्स, सूर्या स्पोर्ट्स व राजपूत स्पोर्ट्स को आरोपी माना है. खरीद के लिए गठित कमेटी में विकास अधिकारी राजेश पंवार और पंचायत समिति के कर्मचारी ओमप्रकाश निर्मल, संजय कुमार यादव, सहायक लेखा अधिकारी राजेश कुमार कंडेरा, मुकेश कुमार यादव, कैलाश चंद , सहायक अभियंता हर्षवर्धनी अवस्थी और पीटीआई राजेंद्र कुमार यादव थे. कमेटी ने उन्हीं फर्मों से खेल सामान खरीदी, जिसकी अनुशंसा की गई थी.