बाड़मेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेंद्र कुमार महावर रविवार को बाड़मेर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाड़मेर एसीबी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि अगर कोई लोकसेवक रिश्वत मांगे, तो ब्यूरो के शिकायत नंबर्स पर जानकारी दें. प्रत्येक शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिले की अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर उनसे संवाद किया. बाड़मेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस संग्राम सिंह भी मौजूद रहे.
एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेंद्र कुमार महावर ने लोगों से संवाद करते हुए उन्हें एसीबी की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को एसीबी के हेल्पलाइन को लेकर भी जानकारी देते हुए कहा कि यदि आपसे कोई लोकसेवक रिश्वत की मांग करें, तो हेल्पलाइन नंबर 1064 या व्हाट्सएप नम्बर 94135-02834 पर अपनी शिकायत करें. आपकी उचित शिकायत पर ब्यूरो तत्काल आपसे संपर्क कर भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई करेगा.
पढ़ें: ACB Big Action In Kota : सरकारी अधिकारियों से अवैध वसूली मामले में दो फर्जी कार्मिक गिरफ्तार
इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेंद्र कुमार महावर ने बताया कि भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा समय-समय पर इसी तरह की कार्यशाला आयोजित करके सभी लोगों को जागरूक करके प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसमें आम जनता और पीड़ित लोगों के सहयोग की सबसे ज्यादा आवश्यकता है.
प्रत्येक शिकायत पर होगी कार्रवाई: उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाता है. राज्य अथवा केंद्र सरकार के किसी भी कर्मचारियों और लोकसेवक के खिलाफ शिकायत ब्यूरो को दे. उन्होंने कहा कि भरोसा देता हूं कि उस शिकायत पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि ट्रैप की ब्यूरो की एक निर्धारित प्रक्रिया है, उस प्रकिया के तहत कार्रवाई की जाती है. वहीं ऑनलाइन पैसे लेने पर ट्रांजैक्शन के आधार पर रंगे हाथ गिरफ्तार करने वाली कार्रवाई की जाती है. इसके साथ ही पद का दुरुपयोग के मामलों में भी कार्रवाई करते हैं. नई-नई टेक्नोलॉजी की मदद से भ्रष्टाचार पर पूर्ण लगाम लगाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.