धौलपुर. राजाखेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को आगरा जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. कुछ दिन पूर्व आरोपी ने पत्नी की पीट-पीट कर हत्या की थी. आरोपी पुलिस को गुमराह कर भेष बदलकर आलू के खेत में खुदाई का काम कर रहा था.
ईंट भट्टे पर ही मजदूरी करती थी महिला : राजाखेड़ा थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी और बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजाखेड़ा इलाके में 13 मार्च 2024 को 25 वर्षीय विवाहिता सपना की हत्या ईंट के भट्टे पर की गई थी. सपना अपने पिता एवं पति के साथ ईंट भट्टे पर ही मजदूरी का काम करती थी. महिला के पिता बबलू निवासी ललपुरा जिला हमीरपुर ने सपना के पति रोहित पुत्र पृथ्वीपाल निवासी रघुवा जिला हमीरपुर के खिलाफ हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था.
पढ़ें. पिता की हत्या कर शव घर में गाड़ा, बदबू आने पर हुआ खुलासा, आरोपी बेटा डिटेन
20 हजार का इनाम घोषित हुआ : थाना प्रभारी ने बताया तत्कालीन समय पर महिला का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर मामले में अनुसंधान शुरू किया. घटना के बाद हत्या का आरोपी पति रोहित फरार हो गया था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक की ओर से 20 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया आरोपी के संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी ठिकाने और भेष बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था.
उन्होंने बताया कि साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. रविवार को आरोपी रोहित की लोकेशन आगरा जिले के शमशाबाद थाना इलाके में ट्रेस हुई थी. पुलिस टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया. इस दौरान आरोपी पति आलू के खेत में बोरों में आलू की भराई का काम कर रहा था. सादा वर्दी में पुलिस के जवानों ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.