पटना: जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश कार्यालय में आज 10 मार्च को कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पार्टी के कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कुम्हरार विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता एवं सीपीआई के नेता अभय शर्मा के नेतृत्व में आये सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जनता दल यू की प्राथमिकता दिलवाई. अभय शर्मा ने नीतीश के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी ज्वाइन करने की बात कही.
"सभी नए साथियों का हम पार्टी में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार बन गई है, अब बिहार का विकास दोगुनी रफ्तार से होगी. सम्पूर्ण बिहार नीतीश कुमार का परिवार है. वे प्रत्येक बिहारी की चिंता करते हैं. आधी आबादी की तरक्की के लिए नीतीश कुमार दिनरात काम कर रहे हैं."- ललन सर्राफ, विधान पार्षद
वोटर की करते हैं चिंताः ललन सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के अंदर चोमुखी विकास हुआ है. लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में बिहार की क्या स्थिति यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. लेकिन आज बिहार की तारीफ देश और दुनियाभर में होती है. नीतीश कुमार का स्पष्ट मानना है कि राजनीति सेवा के लिए होता है मेवा के लिए नहीं. वे वोट की नहीं वोटर की चिंता करते हैं.
नीतीश के हाथ को मजबूत करने का निर्णयः इस मौके पर अभय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यो एंव जनकल्याण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता से प्रभावित होकर उन्होंने जनता दल (यू) से जुड़ने का निर्णय लिया है. अभय शर्मा ने 2024 लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. मिलन समारोह से पहले पार्टी कार्यालय में महिला दिवस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. 8 मार्च को महाशिवरात्रि होने के कारण महिला दिवस पार्टी की ओर से आज मनाया गया.
इसे भी पढ़ेंः 'लालू यादव अड़ियल, अजीत शर्मा को छोड़ कांग्रेस के अन्य विधायक JDU में होंगे शामिल'- गोपाल मंडल
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: पूर्व पीएमसीएच अधीक्षक डॉ विमल कारक ने थामा 'तीर', ललन सिंह के मौजूदगी में दिलाई JDU की सदस्यता