ETV Bharat / state

धनबाद स्टेशन रोड के पास खड़ी लावारिस कार में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी - ABANDONED CAR CAUGHT FIRE

धनबाद स्टेशन के पास 20 दिनों से लावारिस खड़ी कार में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे अफरा-तफरी मच गई.

ABANDONED CAR CAUGHT FIRE
धनबाद स्टेशन रोड पर खड़ी कार में लगी भीषण आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 12 hours ago

Updated : 12 hours ago

धनबाद: मंगलवार की रात स्टेशन रोड में खड़ी एक लावारिस कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते स्थिति काफी भयावह हो गई. जिसके बाद स्टेशन रोड में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

धनबाद स्टेशन रोड पर खड़ी कार में लगी भीषण आग (Etv Bharat)

स्थानीय लोगों और मीडिया कर्मियों के द्वारा घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना के फौरन बाद दमकल वाहन के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले 20 दिनों से स्टेशन रोड में एक लावारिस कार खड़ी थी. मामले की जानकारी सदर पुलिस प्रशासन को भी दे दी गई थी. उसी लावारिस पड़ी कार में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

मामले की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. वहीं अग्निशमन अधिकारी मो. मंजूर आलम ने बताया कि स्टेशन रोड में आग लगने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया. वहीं घटना के दौरान सदर थाना की पुलिस ने स्टेशन रोड पर वाहनों के परिचालन को पूरी तरह बंद कर दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि आस पास अन्य गाड़ियां भी खड़ी थी. लोग अगर उन वाहनों को समय से नहीं हटाते तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था.

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले लावारिस कार खड़ी रहने की खबर प्रकाशित की गई थी. कार जिसमें आग लगी उसका नंबर DL2CAM 6681 है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन अगर सही समय पर कार को स्टेशन रोड से हटा देती तो आज यह घटना नहीं घटती. मगर फिर भी समय पर आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि पास में ही एक पेट्रोल पंप भी है.

यह भी पढ़ें:

धनबाद एसएनएमएमसीएच में लगी आग, मरीजों और अस्पताल कर्मियों में मची अफरा-तफरी - fire at SNMMCH
अचानक गैराज में खड़ी गाड़ी में लगी आग, दमकल के पहुंचने से पहले जलकर हुई खाक - car caught fire - CAR CAUGHT FIRE

देवघर में कचरा गोदाम में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - Fire in Deoghar - FIRE IN DEOGHAR

धनबाद: मंगलवार की रात स्टेशन रोड में खड़ी एक लावारिस कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते स्थिति काफी भयावह हो गई. जिसके बाद स्टेशन रोड में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

धनबाद स्टेशन रोड पर खड़ी कार में लगी भीषण आग (Etv Bharat)

स्थानीय लोगों और मीडिया कर्मियों के द्वारा घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना के फौरन बाद दमकल वाहन के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले 20 दिनों से स्टेशन रोड में एक लावारिस कार खड़ी थी. मामले की जानकारी सदर पुलिस प्रशासन को भी दे दी गई थी. उसी लावारिस पड़ी कार में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

मामले की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. वहीं अग्निशमन अधिकारी मो. मंजूर आलम ने बताया कि स्टेशन रोड में आग लगने की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया. वहीं घटना के दौरान सदर थाना की पुलिस ने स्टेशन रोड पर वाहनों के परिचालन को पूरी तरह बंद कर दिया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि आस पास अन्य गाड़ियां भी खड़ी थी. लोग अगर उन वाहनों को समय से नहीं हटाते तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था.

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले लावारिस कार खड़ी रहने की खबर प्रकाशित की गई थी. कार जिसमें आग लगी उसका नंबर DL2CAM 6681 है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन अगर सही समय पर कार को स्टेशन रोड से हटा देती तो आज यह घटना नहीं घटती. मगर फिर भी समय पर आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया क्योंकि पास में ही एक पेट्रोल पंप भी है.

यह भी पढ़ें:

धनबाद एसएनएमएमसीएच में लगी आग, मरीजों और अस्पताल कर्मियों में मची अफरा-तफरी - fire at SNMMCH
अचानक गैराज में खड़ी गाड़ी में लगी आग, दमकल के पहुंचने से पहले जलकर हुई खाक - car caught fire - CAR CAUGHT FIRE

देवघर में कचरा गोदाम में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - Fire in Deoghar - FIRE IN DEOGHAR

Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.