लखनऊ : ट्रेनों की लेट-लतीफी के किस्से आपने बहुत बार सुने होंगे, लेकिन बहुत ही कम ऐसा सुना होगा कि कोई ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले ही स्टेशन पर पहुंच जाए. लखनऊ रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ऐसा ही देखने को मिला. आस्था स्पेशल ट्रेन 50 मिनट पहले ही चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. समय से पहले आने के कारण इस ट्रेन का प्लेटफार्म नंबर बदल दिया गया. प्लेटफार्म चेंज होने पर श्रद्धालुओं को खाना पहुंचाने में काफी दिक्कत हुई. पटरी क्रासकर किसी तरह श्रद्धालुओं तक खाना पहुंचाया जा सका.
रेलवे प्रशासन ने चारबाग स्टेशन पर आने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म एक से लेकर पांच तक आरक्षित कर रखे हैं. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आस्था स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के लिए लखनऊ में प्रतिदिन हजारों प्लेट खाना और पानी लोड किया जाता है. प्लेटफार्म दो से पांच तक के लिए अंडरपास से इलेक्ट्रिक लोडर से खाना पहुंचाया जाता है. प्लेटफार्म छह और सात अंडरपास से नहीं जुड़े हैं.
एक से पांच नंबर के प्लेटफार्मों पर ही रुकती है आस्था स्पेशल : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने रेलवे से इन पांच प्लेटफार्मों पर ही आस्था स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने के लिए कहा है. इससे श्रद्धालुओं को भोजन और पानी आसानी से ट्रेन तक पहुंचाया जा सकता है. गुरुवार को सिकंदराबाद से आस्था स्पेशल ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर आ गई. इस ट्रेन को 50 मिनट पहले आने के कारण छह नंबर पर खड़ा किया गया. ऐसे में छह नंबर प्लेटफार्म तक खाना पहुंचाने के लिए रेलवे लाइन को फांदना पड़ना. इसके बाद यात्रियों तक खाना पहुंचाया जा सका.
प्लेटफार्म नंबर छह पर रोकनी पड़ी ट्रेन : रेलवे के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश कुमार के मुताबिक आस्था स्पेशल ट्रेन 50 मिनट पहले आ गई थी. ट्रेन को अगर आउटर पर रोका जाता तो फिर उसके पीछे की ट्रेनों को रोकना पड़ती. उस समय चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म खाली था तो ट्रेन को रास्ते में रोकने के बजाय सीधे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर लाया गया. खाना पहुंचाने में थोड़ी सी असुविधा इसके चलते जरूर हुई.
यह भी पढ़ें : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए विशालाक्षी के पास बनेगा नया रास्ता, प्रसाद का होगा वितरण