ETV Bharat / state

जयपुर से ढाई हजार राम भक्तों को लेकर अयोध्या पहुंची आस्था स्पेशल ट्रेन, ढोल नगाड़ों के साथ राम भक्तों का स्वागत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 6:02 PM IST

जयपुर से ढाई हजार राम भक्तों को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन (Aastha special train) अयोध्या पहुंची. इस दौरान ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से राम भक्तों का स्वागत किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
राम भक्तों को लेकर अयोध्या पहुंची आस्था स्पेशल ट्रेन

अयोध्या: प्रभु श्री राम के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद देश के कोने-कोने से राम भक्तों का अयोध्या आगमन जारी है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार आस्था स्पेशल ट्रेन सोमवार सुबह धर्म नगरी अयोध्या पहुंची. राजस्थान से लगभग ढाई हजार श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या पहुंची ट्रेन का अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बेहद गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया.

भांगड़ा ढोल के माध्यम से यात्रियों का स्वागत करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद संघ से जुड़े हुए कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्होंने अयोध्या आने वाले यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया है. आपको बता दें कि प्रतिदिन आस्था स्पेशल ट्रेन से अलग-अलग राज्यों से राम भक्त श्रद्धालु प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. सोमवार को एक और ट्रेन देर शाम तक लगभग 2700 यात्रियों को लेकर अयोध्या पहुंचने वाली है.

इसे भी पढ़े-फ्री में ताज दीदार: शाहजहां और मुमताज की कब्र देखने का भी मौका, ये तारीख हैं बेहद खास

अयोध्या में हुए स्वागत से अभीभूत दिखे श्रद्धालु: इस ट्रेन से अयोध्या पहुंचे जयपुर के निवासी हेमंत शर्मा ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की बेहद सुंदर योजना का लाभ हम सभी को मिला है. बेहद साफ सुथरी ट्रेन से हमने जयपुर से अयोध्या तक की यात्रा की है. ट्रेन में प्लास्टिक का प्रयोग ना के बराबर किया गया है. साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था थी. आज ट्रेन से अयोध्या पहुंचकर अब हम रामलला का दर्शन करेंगे.

वहीं, एक अन्य यात्री राकेश ने बताया कि अयोध्या में आने के लिए अभी तमाम ट्रेनें उपलब्ध नहीं है. ऐसे में ट्रेन से उन्हें अयोध्या पहुंचने में आसानी हुई है और अब वह रामलला का दर्शन करने जा रहे हैं. इस प्रयास के लिए मैं केंद्र प्रदेश सरकार का धन्यवाद देता हूं. एक और यात्री विनीत शर्मा ने बताया कि ट्रेन में व्यवस्थाएं बहुत सुंदर थीं. पूरी तरह से साफ सुथरी ट्रेन से हमें अयोध्या तक यात्रा करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं. अयोध्या में जो स्वागत राम भक्तों का हुआ हैं, उस से हम अभिभूत हैं और प्रभु श्री राम के नवीन मंदिर दर्शन करने के लिए हम जा रहे हैं.

यह भी पढ़े-रामनगरी के लिए शुरू हुई तीन मेमू ट्रेनें, 29 जनवरी से चलेगी आस्था स्पेशल, जानिए पूरा शेड्यूल

राम भक्तों को लेकर अयोध्या पहुंची आस्था स्पेशल ट्रेन

अयोध्या: प्रभु श्री राम के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद देश के कोने-कोने से राम भक्तों का अयोध्या आगमन जारी है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार आस्था स्पेशल ट्रेन सोमवार सुबह धर्म नगरी अयोध्या पहुंची. राजस्थान से लगभग ढाई हजार श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या पहुंची ट्रेन का अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बेहद गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया.

भांगड़ा ढोल के माध्यम से यात्रियों का स्वागत करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद संघ से जुड़े हुए कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्होंने अयोध्या आने वाले यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया है. आपको बता दें कि प्रतिदिन आस्था स्पेशल ट्रेन से अलग-अलग राज्यों से राम भक्त श्रद्धालु प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. सोमवार को एक और ट्रेन देर शाम तक लगभग 2700 यात्रियों को लेकर अयोध्या पहुंचने वाली है.

इसे भी पढ़े-फ्री में ताज दीदार: शाहजहां और मुमताज की कब्र देखने का भी मौका, ये तारीख हैं बेहद खास

अयोध्या में हुए स्वागत से अभीभूत दिखे श्रद्धालु: इस ट्रेन से अयोध्या पहुंचे जयपुर के निवासी हेमंत शर्मा ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की बेहद सुंदर योजना का लाभ हम सभी को मिला है. बेहद साफ सुथरी ट्रेन से हमने जयपुर से अयोध्या तक की यात्रा की है. ट्रेन में प्लास्टिक का प्रयोग ना के बराबर किया गया है. साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था थी. आज ट्रेन से अयोध्या पहुंचकर अब हम रामलला का दर्शन करेंगे.

वहीं, एक अन्य यात्री राकेश ने बताया कि अयोध्या में आने के लिए अभी तमाम ट्रेनें उपलब्ध नहीं है. ऐसे में ट्रेन से उन्हें अयोध्या पहुंचने में आसानी हुई है और अब वह रामलला का दर्शन करने जा रहे हैं. इस प्रयास के लिए मैं केंद्र प्रदेश सरकार का धन्यवाद देता हूं. एक और यात्री विनीत शर्मा ने बताया कि ट्रेन में व्यवस्थाएं बहुत सुंदर थीं. पूरी तरह से साफ सुथरी ट्रेन से हमें अयोध्या तक यात्रा करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं. अयोध्या में जो स्वागत राम भक्तों का हुआ हैं, उस से हम अभिभूत हैं और प्रभु श्री राम के नवीन मंदिर दर्शन करने के लिए हम जा रहे हैं.

यह भी पढ़े-रामनगरी के लिए शुरू हुई तीन मेमू ट्रेनें, 29 जनवरी से चलेगी आस्था स्पेशल, जानिए पूरा शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.