ETV Bharat / state

बदरीनाथ में तैयार किया गया आस्था पथ, धाम में दुरुस्त की जा रही व्यवस्थाएं - aastha Path in Badrinath - AASTHA PATH IN BADRINATH

aastha Path in Badrinath, Badrinath Dham latest news बदरीनाथ में नया आस्था पथ बनाया गया है. इस आस्था पथ के बन जाने से श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही धाम में बिजली, पानी, रात्रि विश्राम सहित अन्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.

Etv Bharat
बदरीनाथ में तैयार किया गया आस्था पथ
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 1, 2024, 6:20 PM IST

चमोली: बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को श्रद्वालुओं के लिए खुलेंगें. जिला प्रशासन यात्रा से जुड़े विभागों के साथ चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा है. यात्रा मार्ग को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सड़क मार्ग का सुधारीकरण और हाईवे से मलवा निस्तारण का काम जारी है. बदरीशपुरी में श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पानी, रात्रि विश्राम सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं बहाल की जा रही हैं.

बदरीनाथ धाम में नारायण के दर्शन को और सुगम बनाने के लिए नया आस्था पथ बनकर तैयार हो गया है. यहां साकेत तिराहा से नया आस्था पथ बनाया गया है. जिससे श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी. बदरीनाथ धाम की यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में संबंधित विभाग अपनी अपनी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं में जुटे हैं. नगर पंचायत ने धाम में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सफाई व्यवस्था भी प्रारंभ कर दी है.

आगामी चारधाम यात्रा की दृष्टिगत जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर सभी नगर निकायों को विशेष स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बदरीनाथ धाम में स्नान घाटों, होटल, शौचालय एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए कहा है. जिसके अनुपालन में नगर निकायों ने यात्रा मार्ग पर विशेष सफाई व्यवस्था को प्रारंभ कर दिया गया है. साइनेज और संदेश लिखकर देवभूमि की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से भी यात्रा मार्ग को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की जा रही है.

पढ़ें- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के लिए ऑनलाइन बुकिंग का सैलाब, यात्रा से पहले ही समिति ने 1 करोड़ से ज्यादा कमाए - Chardham Yatra 2024

चमोली: बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को श्रद्वालुओं के लिए खुलेंगें. जिला प्रशासन यात्रा से जुड़े विभागों के साथ चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा है. यात्रा मार्ग को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सड़क मार्ग का सुधारीकरण और हाईवे से मलवा निस्तारण का काम जारी है. बदरीशपुरी में श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पानी, रात्रि विश्राम सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं बहाल की जा रही हैं.

बदरीनाथ धाम में नारायण के दर्शन को और सुगम बनाने के लिए नया आस्था पथ बनकर तैयार हो गया है. यहां साकेत तिराहा से नया आस्था पथ बनाया गया है. जिससे श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी. बदरीनाथ धाम की यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में संबंधित विभाग अपनी अपनी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं में जुटे हैं. नगर पंचायत ने धाम में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सफाई व्यवस्था भी प्रारंभ कर दी है.

आगामी चारधाम यात्रा की दृष्टिगत जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर सभी नगर निकायों को विशेष स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बदरीनाथ धाम में स्नान घाटों, होटल, शौचालय एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए कहा है. जिसके अनुपालन में नगर निकायों ने यात्रा मार्ग पर विशेष सफाई व्यवस्था को प्रारंभ कर दिया गया है. साइनेज और संदेश लिखकर देवभूमि की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से भी यात्रा मार्ग को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की जा रही है.

पढ़ें- बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के लिए ऑनलाइन बुकिंग का सैलाब, यात्रा से पहले ही समिति ने 1 करोड़ से ज्यादा कमाए - Chardham Yatra 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.