नूंह: गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव पहली बार नूंह पहुंचीं. जहां उन्होंने कई गांवों का दौरा किया और अपने पिता के लिए मतदान करने की अपील की. बीजेपी नेता आरती राव का नूंह विधानसभा के गांव में जोरदार स्वागत किया गया. आरती राव ने भिरावटी, गांगोली, बारोटा, कुर्थला, बैंसी, नूंह इत्यादि जगहों पर अपने पिता के लिए वोट मांगे.
आरती राव ने कहा कि उन्हें नूंह में पूरा मान-सम्मान मिला. बीजेपी को भी यहां की जनता का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि नूंह में पहले भी विकास हुआ है और होता रहा है. पहले भी हुआ है और अब भी हो रहा है, आने वाले समय में भी जरूर होगा. जो भी मांगें लोगों की है, वो आगामी पांच सालों में पूरी की जाएगी. इसके लिए राव इंद्रजीत भी पूरी कोशिश कर रहे हैं. आरती ने कहा कि नूंह की जनता ने उन्हें इतना प्यार और आशीर्वाद दिया कि कांग्रेस के लोगों के लिए मुश्किल होने वाली है.
इस दौरान आरती ने कहा कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे 1 लाख करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. केएमपी मार्ग पर हजारों करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसके अलावा, गुरुग्राम से नूं तक आने वाले एलिवेटेड रोड पर करोड़ों रुपये की राशि खर्च हुई है. इसके अलावा, केएमपी के साथ-साथ ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बन रहा है. कुल मिलाकर नूंह जिले में तेजी से विकास हो रहा है.