नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार सियासत जारी है. AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. AAP कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस के जवानों ने रोक लिया. आम आदमी पार्टी के नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र सरकार झूठे आरोपों में फंसा कर हमारे नेताओं को जेल में डाल रही है. पहले अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और अब अमानतुल्लाह खान पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :भाजपा मुख्यालय के बाहर केजरीवाल और उनके विधायकों को नहीं करने दिया गया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घेराव से रोकाः आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के हाथ में पोस्ट और बैनर लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जमीन पर यानी की सड़क पर बैठकर और लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हालांकि, भाजपा मुख्यालय के घेराव से पहले ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में सिर पर शौचालय की सीट लेकर ट्रांसजेंडरों ने किया प्रदर्शन, जानें मुख्य मांगें
सोमवार 2 सितंबर को विधायक को ईडी ने किया गिरफ्तारः प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दिल्ली के कथित वक्फ घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप विधायक के घर छापेमारी की थी. कई घंटों की छापेमारी के बाद जांच एजेंसी ने उन्होंने अपने साथ ले गई और फिर गिरफ्तार कर लिया. उन पर दिल्ली वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग करने और अपने करीबियों की नियुक्तियां करने का आरोप है.