नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव अब अंतिम चरण में है. आगामी एक जून को सातवें चरण के तहत मतदान होगा. तमाम राजनीतिक दल अब अंतिम चरण में चुनाव प्रचार कर जनता से अपने-अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोमवार को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने बीजेपी को पार्टी चोर बताया है.
संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है, "आपने बाइक चोर सुना होगा, कार चोर सुना होगा, सोना चोर सुना होगा, “BJP अमित शाह और मोदी गैंग पार्टी चोर हैं दूसरे की पार्टियाँ चुराते हैं."
दरअसल, पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "इस चुनाव में बीजेपी को आप विजयी बनाए, भाजपा के विजय के बाद यहां पर भगवंत मान की सरकार लंबा चलने वाली नहीं है." अमित शाह के भाषण के इस अंश को संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह प्रतिक्रिया दी है.
राघव चड्ढा को पंजाब की कमान देंगे केजरीवाल?: दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि "खबर है कि केजरीवाल लोकसभा के तुरंत बाद भगवंत मान को हटाने और राघव चड्ढा को पंजाब की कमान देने का निर्णय कर चुके हैं. राघव की जगह राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी जी जाएंगे. क्या भगवंत मान जी को ये पता चल चुका है ? क्या इसीलिए चुनाव प्रचार में ही दूरी दिखने लगी है."
यह भी पढ़ें- 'सोमनाथ भारती ने चुनाव प्रचार कम किया, शिकायतें ज्यादा की', भाजपा का AAP पर निशाना
1 जून को पंजाब में चुनाव: पंजाब में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है. तमाम राजनीतिक दल के शीर्ष नेता पंजाब में धुआंधार प्रचार करने के लिए जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी 25 मई से ही पंजाब में डेरा डाले हैं. पंजाब में बीजेपी को कड़ी शिकस्त देने के लिए एक रणनीति के तहत इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस व आम आदमी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. यहां पर दोनों ने गठबंधन नहीं किया है. आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव में भी पंजाब की जनता बंपर वोट कर सभी सीट जिताएगी.
पंजाब में AAP का दबदबा: पंजाब एकमात्र ऐसा राज्य है जहां आम आदमी पार्टी अभी तक कोई लोकसभा सीट जीतने में सफल हो सकी है. वर्ष 2014 में आम आदमी आम चुनाव ने पंजाब की 13 लोकसभा सीट में से चार सीट पर जीत दर्ज की थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई और फिर 2022 विधानसभा चुनाव में 117 सीटों में से 92 सीट जीत पर आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई है.
वहीं पंजाब में बीजेपी ने 1997 से 2021 तक अकाली दल के साथ गठबंधन किया था. बावजूद इसके पार्टी अभी तक सीटों या वोट परसेंटेज के लिए अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज नहीं कर पाई है. यह बात पंजाब को अन दूसरे राज्यों से अलग करती है.
यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में डाली नई याचिका, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग की