नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता जस्मिन शाह ने कहा कि हम कोर्ट के ऑर्डर का अध्यन कर रहे हैं. क़ानून के मुताबिक कदम उठाएंगे और कोर्ट को बताएंगे कि कैसे ईडी के सभी समन गैरकानूनी हैं.
कोर्ट के आदेश को भारतीय जनता पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए बड़ा झटका बता रहे हैं. इस पर जस्मिन शाह ने कहा कि भाजपा को पिछले 2 साल से झटका मिल रहा है. झटका तब लगता है जब कनविक्शन आता है. ईडी एक ऐसी एजेंसी है जिसमें 3900 केस रजिस्टर हुए हैं. 25 से 26 केस ईडी ने कनविक्शन किया है. कनविक्शन रेट 1 प्रतिशत से भी काम है. इससे साफ है कि समन भेजना, सवाल करना यह केवल मीडिया में दिखावे के लिए है.
जस्मिन शाह ने आगे कहा कि कल आम आदमी पार्टी के नेता एनडी गुप्ता और मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीएस के यहां पर ईडी ने छापेमारी की. पूछने पर अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि उन्होंने किस जुर्म के लिए छापेमारी की है. सुबह से लेकर देर शाम तक छापेमारी चली. छापेमारी के दौरान कोई पूछताछ नहीं की गई, कोई जांच या छानबीन नहीं की गई. सिर्फ केजरीवाल के दो ईमेल आईडी का डेटा लिया गया.
Ed के सभी समन गैरकानूनी: मंत्री आतिशी ने कहा कि हम कोर्ट को बताएंगे की कैसे ईडी के पांचों समन गैर कानूनी थे. केजरीवाल ने पत्र लिखकर बताया क्या-क्या गैर कानूनी है. लेकिन मुख्यमंत्री के पत्रों का ईडी से कोई जवाब नहीं आया. क्योंकि इडी के पास कोई आधार नहीं है. हम कोर्ट को बताएंगे कि किस तरह बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहती है कि केजरीवाल गिरफ्तार होंगे और जेल जाएंगे.
आतिशी ने कहा कि ईडी केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाली है. इसके तुरंत बाद ईडी का समन आ जाता है. यह दर्शाता है कि यह एक राजनीतिक साजिश है जिसके तहत केजरीवाल को ईडी के ऑफिस पर बुलाकर गिरफ्तार किया जा सके. हम कोर्ट में रखेंगे की 2 साल से जांच चल रही है. ऐसा क्या हुआ जो लोकसभा चुनाव से पहले समन पर समन भेजे जा रहे हैं. ये समन केजरीवाल को अरेस्ट कर प्रचार से रोकने के लिए किया जा रहा है. दिल्ली में चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. इन सब तथ्यों को राऊज एवेन्यू कोर्ट के सामने रखेंगे.
कोर्ट के समन बीजेपी ने AAP को घेरा: कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को 17 तारीख को समन किए जाने के बाद से भाजपा पूरी तरह केजरीवाल पर हमलावर हो गई है. अब बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अब कौन सा बहाना केजरीवाल बनाएंगे. अंत में सत्य की जीत हुई और बेईमानों की हार हुई. अब तो कोर्ट ने भी कह दिया कि केजरीवाल को ईडी के द्वारा जो समन भेजा जा रहा है वह कानून संगत है.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ईडी के बार-बार समन देने के बाद भी भगोड़ा बन रहे. उनको अब 17 तारीख को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है. कोर्ट का यह आदेश पूरी तरह से सत्य की जीत है. सिरसा ने कहा कि केजरीवाल सभी घोटालों के सरगना हैं. उन्हें अपने साथियों की तरह जेल तो जाना पड़ेगा.