नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर सरकार का कार्य क्षेत्र बंटा हुआ है. दिल्ली के अंदर जमीन की जिम्मेदारी भाजपा के पास है. डीडीए की जिम्मेदारी भी भाजपा के पास है. भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में चुनी हुई आम आदमी पार्टी की सरकार के अधिकारों को भी छीन लिया है. इसके बावजूद दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों के लिए काम कर रही है. पहले इन लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री को गिरफ्तार किया फिर शिक्षा मंत्री को और फिर बाद में मुख्यमंत्री को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर में नाले में गिरकर मां-बेटे की मौत, संजय सिंह ने LG विनय सक्सेना को बर्खास्त करने की रखी मांग
दिल्ली के बॉर्डर पर मयूर विहार फेस 3 और खोड़ा कॉलोनी के बीच डीडीए के नाले में गिरने से मां और बच्चे की मौत हो गई. डीडीए ने निर्माणाधीन नाले को बारिश में खुला छोड़ रखा था. दिल्ली में पुलिस या डीडीए की लापरवाही से कोई घटना होती है भाजपा और उसके सातों सांसद चुप हो जाते हैं. मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा होना चाहिए. परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. सुबह से शाम तक केजरीवाल को गाली देने से दिल्ली वालों की समस्या का समाधान नहीं हो पाएगा. कल आम आदमी पार्टी के लोग उपराज्यपाल कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. एलजी से आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और परिवार को मुआवजे की मांग करेंगे.
दिल्ली में केंद्र सरकार की DDA की लापरवाही से हुए हादसे पर Important Press Conference l LIVE https://t.co/WEIO3vPvL8
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) August 2, 2024
कोई सांसद मौके पर नहीं पहुंचा - कुलदीप कुमार
कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि घटना के दो दिन भी जाने के बाद भी मामले में अभी तक भारतीय जनता पार्टी का कोई विधायक या सांसद मौके पर नहीं पहुंचा. यह हादसा दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों की लापरवाही से हुआ है यह सरासर एक हत्या है. इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल को जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई दिल्ली सरकार इस पर लगातार कार्रवाई कर रही है. मृतकों के परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से 10 लाख और नगर निगम की तरफ से 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. हम छात्रों के साथ बात कर रहे हैं. जो भी मदद हो पा रही है वह की जा रही है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी लाशों पर भी राजनीति कर रही है.
ये भी पढ़ें: सब्जी खरीदने 3 साल के मासूम के साथ बाजार गई थी महिला, नाले में डूबकर दोनों की मौत